कुलभूषण जाधव मामले में इंटरनेशनल कोर्ट में 17 अप्रैल को भारत रखेगा अपना पक्ष

इंटरनेशनल कोर्ट ने पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव के मामले में लिखित दलीलें जमा करने के लिए भारत को 17 अप्रैल का समय निर्धारित किया है. पाकिस्तान के लिए 17 जुलाई की समय सीमा तय की है। पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जाधव (47) को जासूसी और आतंकवाद के मामले में मृत्युदंड सुनाया था जिसके बाद भारत मई में हेग के अंतरराष्ट्रीय न्यायालय पहुंचा। अठारह मई को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय की दस सदस्यीय पीठ ने इस मामले में निर्णय लेने तक पाकिस्तान को जाधव की सजा को तामील करने से रोक दिया था।

संयुक्त राष्ट्र के प्रधान न्यायिक निकाय ने पिछले हफ्ते बयान जारी कर जाधव मामले में भारत को जवाब और फिर उसका जवाब देने के लिए अधिकृत किया। बयान में कहा गया है, ‘‘अदालत ने इन लिखित दलीलों के लिए क्रमश: समय सीमाएं 17 अप्रैल, 2018 और 17 जुलाई, 2018 तय की हैं। ’’ बयान के अनुसार अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने दोनों पक्षों के दृष्टिकोणों और मामले की परिस्थितयों को ध्यान में रखते हु यह फैसला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *