अहमदाबाद: करणी सेना के 2000 लोगों की भीड़ ने मॉल में लगाई आग, पुलिस को करनी पड़ी फायरिंग
अहमदाबाद के हिमालयन मॉल में करणी सेना के सदस्यों ने फिल्म पद्मावत को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। मीडीया रिपोर्ट के नुसार करणी सेना के लगभग सदस्यों ने काफ़ी उत्पात मचाया और एक स्थानीय मॉल में आग लगा दी. आग की चपेट में मॉल और आसपास की मगभग ५० दुकानें भी आ गईं.
बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को दो राउंड फायरिंग तक करनी पड़ी.
बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ घंटे तक करणी सेना के सदस्यों ने पूरा इलाका जाम करके रखा था. इन्होंने मॉल और इसके आस-पास की दुकानों के साथ ही वहां खड़े वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया. दर्जनों वाहन आग की चपेट में आ गए.
रिपोर्ट के अनुसार हिमालयन मॉल के मैनेजर राकेश मेहता ने कहा है कि उन्होंने मॉल के बाहर पहले ही एक बोर्ड में यह लिखकर टंगवा दिया था कि यहां पद्मावत फिल्म नहीं दिखाई जाएगी. उन्होंने कहा है कि इसके बावजूद मॉल को तबाह कर दिया गया.
#Gujarat: A mall and adjacent shops vandalised, vehicles torched in protest against #Padmaavat in Ahmedabad’s Memnagar. (earlier visuals) pic.twitter.com/Cw4UJ1ZGtn
— ANI (@ANI) January 23, 2018