पूर्व विदेश मंत्री की लूटी गई कार एक महीने बाद बरामद, हो रहा था क्राइम के लिए इस्तेमाल
हरियाणा पुलिस के दल ने गत 17 जनवरी को चूरू की एक अदालत में गोलीबारी के लिये प्रयुक्त फॉर्चूनर कार चरखी दादरी से बरामद की है।
हरियाणा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूर्व केन्द्रीय विदेश मंत्री नटवर सिंह की कार को गुडगांव से लूट ली गई थी और चूरू के हमलावरों ने उसे कथित तौर में प्रयोग किया था। चरखी दादरी के पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने ‘भाषा’ को फोन पर बताया कि गुडगांव से पिछले वर्ष 25 दिसम्बर को लूटी गई फोर्चूनर कार को बरामद किया। इस वाहन का नम्बर, इंजन नम्बर और चेसिस नम्बर एक है।
दादरी अपराध अन्वेशण शाखा :सीआईए: के निरीक्षक हितेन्द्र सिंह डांगी ने बताया कि कार पूर्व केन्द्रीय विदेश मंत्री नटवर सिंह के नाम पंजीकृत है। इस मामले में गुडगांव के सुशांत लोक पुलिस थाने में 25 दिसम्बर 2017 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। कार 19 जनवरी को चरखी दादरी से बरामद की गई। उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस का एक दल फोटो के साथ चरखी दादरी आया था और ऐसी संभावना है कि बरामद किये गये वाहन का प्रयोग चूरू के गोलीबारी में शामिल अपराधियों ने किया था। अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद ही वास्तविकता का पता चल सके