लीबिया के बेंगाजी शहर में हुए दो लगातार बम धमाके में 27 की मौत और 30 घायल
लीबिया के पूर्वी हिस्से में स्थित बेंगाजी शहर में हुए दोहरे कार बम विस्फोट में कम से कम 27 लोग की मौत हो गई और 30 अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि दोनों बम विस्फोट करीब आधे घंटे के अंतराल पर एक ही स्थान पर हुए, जिससे पहले विस्फोट के बाद बचाव कार्य के लिए आए सुरक्षा बलों तथा अन्य लोगों की जान को बहुत क्षति पहुंची क्योंकि दूसरे बम विस्फोट के दौरान वे वहां बचाव कार्य में जुटे थे। बेंगाजी में सेना और पुलिस बलों के प्रवक्ता कैप्टन तारेक अल्खराज ने बताया कि सलमानी इलाके में पहला विस्फोट मंगलवार रात करीब आठ बजकर बीस मिनट पर हुआ। दूसरा बम विस्फोट करीब आधे घंटे बाद हुआ, जब सुरक्षाकर्मी, चिकित्सक और स्थानीय लोग बचाव कार्य के लिए वहां एकत्रित थे।
स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी हानी बेलरास अली ने बताया कि कम से कम 27 लोग मारे गए हैं, जबकि 32 लोग घायल हुए हैं। तत्काल किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। संयुक्त राष्ट्र ने भी सोशल मीडिया पर इन हमलों की निंदा की है। वहीं, अफगानिस्तान के अशांत पूर्वी क्षेत्र में स्थित सेव द चिल्ड्रेन्स के कार्यालय पर बुधवार को बंदूकधारियों ने हमला किया। प्रत्यक्षदर्शियों एवं अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में कम से कम 11 लोग घायल हो गए।
जलालाबाद शहर में ब्रितानी परमार्थ संस्था के परिसर के बाहर एक कार में विस्फोट करने के बाद हमलावरों ने परिसर में धमाके के लिए रॉकेट चालित ग्रेनेड (आरपीजी) का इस्तेमाल किया था। इमारत के अंदर छुपे एक कर्मचारी ने व्हॉट्सऐप पर भेजे संदेश में बताया, ‘‘मैंने दो हमलावरों की आवाज सुनी… वे हमें ढूंढ रहे थे। हमारे लिए दुआ करें… और सुरक्षा बलों को सूचित करें।’’
नानगरहर के गवर्नर के प्रवक्ता अत्ताउल्ला खोगयानी ने बताया कि हमला सुबह नौ बजकर 10 मिनट से शुरू हुआ था जिसके तुरंत बाद सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे थे। खोगयानी ने बताया, ‘‘11 लोगों का समूह परिसर में दाखिल हुआ। अब तक 11 घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया गया है।’’