लाइव शो में बोले एंकर- करणी सेना ढूंढ़ रही मेरा घर, कुछ हुआ तो…
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर सड़कों पर करणी सेना का विरोध प्रदर्शन लोगों में खौफ पैदा कर रहा है तो अब उसे समाचार चैनलों पर भी होने वाली बहसें अखर रही हैं। अंग्रेजी समाचार चैनल सीएनएन न्यूज 18 ने दावा किया है कि करणी सेना ने फोन कर उसके वरिष्ठ पत्रकार जक्का जैकब के घर का पता और उनका मोबाइल नंबर मांगकर धमकी दी है। चैनल के ट्वीटर हैंडल पर एक छोटे से वीडियो क्लिप में जक्का जैकब भी यह बताते दिख रहे हैं कि करणी सेना ने उनके घर का पता और नंबर मांगा है, अगर ऐसी सूरत में उनके साथ कुछ होता है तो सब कुछ दर्शकों पर निर्भर करेगा। चैनल के ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट के जरिये करणी सेना की इस धमकी के बारे में जानकारी दी गई है। ट्वीट में करणी सेना के कार्यकर्ताओं को आतंकवादी की संज्ञा दी गई है। ट्वीट में लिखा है- ”करणी सेना ने सीएनएन न्यूज 18 को फोन किया और जक्का जैकब के घर पता और फोन नंबर मांगा।” करणी सेना के आतंकवादी अब एक नेशनल टीवी के वरिष्ठ पत्रकार को धमकी दे रहे हैं।”
पत्रकार जक्का जैकब के बारे में यह बात सामने आने पर ट्विटर पर लोगों ने उसने सहानुभूति जताई है और ढेरों कमेंट किए हैं। संजीव सदागोपालन नाम के यूजर ने लिखा- ”उन्हें बता दीजिए कि आप तमिलनाडू से हैं और चेन्नई का पता दे दीजिए और उनसे आने के लिए कहिए, उसके बाद वे ऐसा करने पर पछताएंगे।” सीमा ने लिखा- ”मुझे पूरा यकीन है कि अब आप उन लोगों के बारे में समझ पा रहे होंगे जो देश में दहशत में जी रहे हैं। क्या अब भी आप उन राजनीतिक दलों का समर्थन करेंगे जो गुंडो और लुटेरों को समर्थन करते हैं?” भास्कर ने लिखा- ”वे होते कौन हैं? इतनी आसानी से वे एंकर को धमकी कैसे दे सकते हैं? कुछ दिनों पहले उन्होंने पत्रकार स्नेहा मोरदानी को धमकी दी थी। टीवी देखने पर साफ पता चलता है कि अगर आप महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकते हैं तो फिर पद्मावत के लिए क्यों लड़ रहे हैं? मैं इस तरह की दोहरी मानसिकता के लोगों से नफरत करता हूं।” एक यूजर लिखा- ”पीएम मोदी सहित सारे राष्ट्रवादी भाजपाई मौन व्रत धारण कर लिए हैं हिंसा पर।” इसी तरह लोगों के कमेंट की झड़ी लग गई।
बता दें कि भारी विरोध प्रदर्शन के चलते गुरुवार (25 जनवरी) को फिल्म पद्मावत रिलीज हो गई। इस दौरान कई जगहों पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया। गुरुवार को करणी सेना की चित्तौड़गढ़ यूनिट श्री राजपूत करणी सेना ने यहां तक एलान कर दिया कि अब वह संजय लीला भंसाली का जवाब उनकी मां पर आधारित फिल्म बनाकर देगी। फिल्म का नाम ‘लीला की लीला’ होगा।