शुक्रवार 26 जनवरी को देश 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। हर साल की तरह राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड आकर्षण का मुख्य केंद्र है। इस साल राजपथ पर जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पहली बार सलामी ली है तो वहीं प्रधानमंत्री मोदी समेत कई अन्य गणमान्य लोग इस दौरान वहां उपस्थित रहे। इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर 10 आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी राजपथ पर पहुंचे हैं। दिल्ली में राजपथ के अलावा पूरे देश में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। देश के अलग अलग हिस्सों में सभी लोगों ने पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराकर गणतंत्र दिवस का स्वागत किया। गणतंत्र दिवस के मौके पर देश में गंगा जमुनी तहजीब की झलक भी देखने को मिली। इलाहाबाद के माघ मेले से लेकर लखनऊ के ईदगाह तक हर जगह तिरंगा फहराया गया। आगे की स्लाइड्स में देखिए गणतंत्र दिवस से जुड़ी ऐसी ही कुछ खास तस्वीरें…. (सभी पिक्चर्स- ट्विटर)
गणतंत्र दिवस के मौके पर केरल के पलक्कड़ में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने एक स्कूल में तिरंगा फहराया है। (फाइल फोटो )
हैदराबाद में एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तिरंगा फहराया।
लखनऊ के ईदगाह में भी गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया गया।
इलाहाबाद के माघ मेले में साधु-संत तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस मनाते हुए।
हरिद्वार में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने तिरंगा फहराया।
गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान तीनों सेनाओं के सेनाध्यक्ष भी पीएम के साथ मौजूद रहे।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में अपने आवास पर तिरंगा फहराया।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर तिरंगा फहराया।