अलाउद्दीन खिलजी के बाद अब देशभक्त फौजी का किरदार निभाना चाहते हैं रणवीर सिंह

गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरा देश देशभक्ति में लीन है। वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री भी देशभक्ति से सराबोर हैं। इसके चलते बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह बताते हैं कि उनकी ख्वाहिश है कि वह ऐसा रोल करें जिसे करने के लिए वह बचपन से इच्छुक रहे हैं। हाल ही में रणवीर सिंह की फिल्म ‘पद्मावत’ कई मुश्किलें पार कर के रिलीज हुई है और सिनेमाघरों तक पहुंच पाई है। इस फिल्म में रणवीर सिंह की अदाकारी को खूब सराहा जा रहा है। फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे रणवीर सिंह की एक्टिंग का प्रभाव दर्शकों पर खूब पड़ रहा है।

रणवीर हमेशा से कुछ अलग करना चाहते थे। इस फिल्म में रणवीर ने अभिनय के प्रति अपना जज्बा दिखाया है। वहीं रणवीर कहते हैं कि अब वह पर्दे पर अपना ड्रीम रोल उतारना चाहते हैं। 69वें गणतंत्र दिवस के खास मौके पर रणवीर कहते हैं कि हमारा संविधान हमें हमारे कई अधिकार देता है। उनमें से मैं समानता का अधिकार को बहुत मानता हूं। मैं इसमें बहुत विश्वास रखता हूं। हम बेशक से समुदाय, लिंग और धर्म से अलग हैं, लेकिन हम सब एक ही हैं।

हाथों में हाथ डाले ‘पद्मावत’ स्क्रीनिंग पर पहुंचे दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह

अपनी सबसे प्यारी याद के तौर पर रणवीर बताते हैं,’मुझे याद है, मेरे स्कूल के दिनों में मैं फ्लैग होस्टिंग सेरमनी खास तौर पर अटेंड किया करता था। तिरंगे को देखते हुए मैं राष्ट्रगान गाया करता था। मुझे उस क्षण में बहुत गर्व मेहसूस होता है। आज भी मुझे वही फीलिंग आती है जब मैं तिरंगे को देखता हूं।’

णवीर फिल्मों में अब तक कई तरह के किरदार निभा चुके हैं लेकिन रणवीर आज भी अपने ड्रीम रोल का इंतजार कर रहे हैं। रणवीर चाहते हैं कि वह देश के सिपाही बनकर फिल्मी पर्दे पर दर्शकों के सामने आएं। रणवीर बताते हैं, ‘सच कहूं तो यह मेरा ड्रीम रोल है। मैं इंतजार में हूं कि कब कोई आए और मुझे एक इंस्पायरिंग स्टोरी सुनाए जो मुझे बहुत भावुक कर दे। मैं वो फिल्म करने को तैयार हूं। मैं महान शहीदों को इस रोल के जरिए ट्रिब्यूट देना चाहता हूं।’

 

Happy Republic Day! ? #jaihind ??

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *