लालू की पार्टी से गठबंधन तोड़ना चाहते हैं कांग्रेस के 19 विधायक, राहुल से मीटिंग करके रखी बात
बिहार में महागठबंध की सरकार टूटने के बाद कांग्रेस के 27 में से 19 विधायक लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल से अलग होने की तैयारी में हैं। इन विधायकों ने हाल ही में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी और आरजेडी के साथ गठबंधन तोड़ने की मांग की। एक तरफ तो वरिष्ठ नेता विधायकों की इस बात को टालने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं तो वहीं कांग्रेस विधानसभा दल को तोड़ने के लिए ये 19 विधायक काफी हैं। बता दें कि बागियों को कांग्रेस विधानसभा दल को विभाजित करने के लिए दो-तिहाई या 18 विधायकों की आवश्यकता है।
वहीं विधायकों ने राहुल से मुलाकात करने के बाद कहा की आरजेडी सुप्रीमो कांग्रेस के लिए बिलकुल भी विश्वास के लायक नहीं हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार दो सालों से प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के लिए लालू यादव ही जिम्मेदार हैं। भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि हमने राहुल गांधी से कह दिया है कि हमें आरजेडी की जरुरत नहीं है और अगर 2019 के चुनावों में बीजेपी को हराने की जरुरत पड़ेगी तो बाद में हम फिर से आरजेडी का साथ दे देंगे।