Ind vs SA 3rd Test: खराब पिच पर भारत की शानदार बल्लेबाजी, दिग्गज क्रिकेटर बोले- ऐसी बहादुरी याद रहेगी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। दिन के अंत में बारिश आने की वजह से खेल समय से पहले ही खत्म कर दिया गया था। भारतीय बल्लेबाजों ने जिस अंदाज में इस चुनौतीपूर्ण विकेट पर बल्लेबाजी की वो काबिले तारीफ थी। तीसरे दिन विकेट में दरारे आने की वजह से भारतीय बल्लेबाज खेलते समय कई बार चोटिल भी हुए। भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में काफी सूझ-बूझ भरी शुरुआत की और छोटी-छोटी साझेदारी बनाते रहे। असमान उछाल और तेजी के बीच गेंदबाज इस विकेट पर भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा ले रहे थे और कई बार मैदान पर फिजियोथेरेपिस्ट के दर्शन भी हुए। वाबजूद इसके भारत ने अजिंक्य रहाणे के 48, कप्तान विराट कोहली के 41, भुवनेश्वर कुमार के 33, मुरली विजय के 25 और मोहम्मद शमी के 27 रनों की मदद से दक्षिण अफ्रीका के सामने तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में 241 रनों का लक्ष्य दिया। भारतीय बल्लेबाजों को देखकर क्रिकेट के दिग्गजों ने उनकी खूब तारीफ की है।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी पिच की आलोचना करते हुए कहा, ”जिन लोगों को लगता है कि भारतीय बल्लेबाज केवल भारतीय पिचों पर ही अच्छा खेल सकते हैं, उन्हें यह मैच देखने की जरूरत है’। हुसैन के अलावा कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी पिच की आलोचना की है। भोगले ने कहा, ”भारतीय बल्लेबाजों का एटीट्यूड देखकर मजा आ गया, उनहोंने बड़ी ही दिलेरी के साथ इस पिच पर बल्लेबाजी की है”।