India vs South Africa 3rd Test: भारत ने तीसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका को दी 63 रन से मात
भारत ने वांडर्स स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार (27 जनवरी) को मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 63 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने इस मैदान पर अपने अपराजित क्रम को जारी रखते हुए सीरीज में एक मैच जीतकर अपना सम्मान बचा लिया। दक्षिण अफ्रीका हालांकि 2-1 से सीरीज अपने नाम करने में सफल रहा है। भारत ने चौथी पारी में दक्षिण अफ्रीका के सामने 241 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मेजबान टीम हासिल नहीं कर पाई और 73.2 ओवरों में 177 रनों पर ही ढेर हो गई। उसके सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके। डीन एल्गर ने सबसे ज्यादा नाबाद 86 रन बनाए। हाशिम अमला ने 52 रनों की पारी खेली। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की। वार्नोन फिलेंडर ने 10 रन बनाए।
भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा को दो-दो सफलताएं मिलीं। भुवनेश्वर कुमार को एक विकेट मिला। भारत ने अपनी पहली पारी में 187 रन बनाए थे। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 194 रन बनाते हुए सात रनों की बढ़त ले ली थी। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 247 रन बनाते हुए मेजबान टीम के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था, जिसे वो हासिल नहीं कर पाई।
भारत ने मैच को 63 रन से जीत लिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने आखिरी मैच जीत सम्मान बचा लिया है।
–भारत जीत से महज 1 विकेट दूर है। साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए हैं। मैच भारत की पकड़ में है। वहीं साउथ अफ्रीका खेमे में मायूसी नजर आ रही है।
-भारत ने साउथ अफ्रीका का सातवां विकेट गिरा दिया है। फिलहाल मेजबान टीम को जीत के लिए 81 रन की जरूरत है। मैच भारत के पक्ष में जाता दिख रहा है। वहीं दूसरे छोर पर डीन एल्गर (73) टिके हुए हैं। साउथ अफ्रीका- 160/7 (68.4)
-साउथ अफ्रीका को पांचवां झटका लग चुका है। जसप्रीत बुमराह की गेंद पर क्विंटन डी कॉक आउट। ये बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सका। सातवें नंबर पर फिलेंडर आ चुके हैं। साउथ अफ्रीका- 145/5 (63.3)
–टीम इंडिया को चौथी सफलता मिल चुकी है। डू प्लेसिस 2 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। टीम जीत से 96 रन दूर है। मैच बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है। साउथ अफ्रीका- 145/4 (63)
-आखिरी सत्र की शुरुआत हो चुकी है। क्रीज पर डू प्लेसिस और डीन एल्गर आ चुके हैं। एल्गर 185 गेंदों में 65 रन बना चुके हैं। टीम ोक जीत के लिए 101 रन की दरकार है। साउथ अफ्रीका- 140/3 (57.5)
–भारत को तीसरी सफलता मिल चुकी है। एबी डी विलियर्स, जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कैच आउट आउट हुए। मैदान पर फिलहाल डू प्लेसिस और एल्गर मौजूद हैं। साउथ अफ्रीका- 135/3 (56)
–साउथ अफ्रीका को हाशिम अमला के रूप में दूसरा झटका लग चुका है। अमला 52 रन पर ईशांत शर्मा का शिकार बने। क्रीज पर एबी डी विलियर्स आ चुके हैं। साउथ अफ्रीका- 126/2 (53)
-दोनों बल्लेबाज अपने-अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं। इशांत शर्मा 6 ओवर में 11 रन दे चुके हैं। भारतीय गेंदबाज विकेट लेने की लगातार कोशिश करते हुए। साउथ अफ्रीका- 77/1 (31.2)
-दूसरे सत्र की शुरुआत हो चुकी है। डीन एल्गर और हाशिम अमला क्रीज पर आ चुके हैं। साउथ अफ्रीका जीत से 172 रन पीछे है। भारतीय टीम को मैच में दबाव बनाने के लिए इस सेशन में 2-3 विकेट चटकाने की आवश्यकता है।
-पहले सेशन की समाप्ति हो चुकी है। इस सत्र में साउथ अफ्रीका ने बगैर किसी नुकसान के 52 रन बनाए हैं। टीम इंडिया के गेंदबाज चौथे दिन बिल्कुल बेअसर साबित रहे हैं। साउथ अफ्रीका- 69/1 (28)
–भारतीय गेंदबाज पहले डेढ़ घंटे में कोई भी सफलता हासिल नहीं हो सकी है। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए फिलहाल 174 रन की दरकार है। हाशिम अमला 26, जबकि एल्गर 28 रन बनाकर खेल रहे हैं। साउथ अफ्रीका- 67/1 (27.2)
-मेजबान टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन पूरे कर लिए हैं। दौनों बल्लेबाजों के बीच 124 गेंदों पर 47 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी है।
-साउथ अफ्रीका ने मुकाबले में वापसी कर ली है। हाशिम अमला 22, जबकि डीन एल्गर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम फिलहाल जीत से 200 रन दूर है। साउथ अफ्रीका- 41/1 (15.2)
-चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है। हाशिम अमला और डीन एल्गर क्रीज पर आ चुके हैं। पहला ओवर बुमराह डाते हुए। भारत पहले सेशन में 2-3 विकेट चटकाने की कोशिश करेगा।
–मैच भारतीय समय के अनुसार 2:30 बजे शुरू होगा। टीम इंडिया आज साउथ अफ्रीका को समेटने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम काफी उत्सुकता में नजर आ रही है।
– पिच रिपोर्ट दे रहे दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शॉन पोलाक कह रहे हैं कि गेंद बहुत अच्छे से स्विंग करेगी क्योंकि आसमान में भारी बादल हैं। पिच पर जो दरारें हैं, वे मैच बीतने के साथ और चौड़ी होती जा रही हैं। मैदान पर अंपायर, फाफ डु प्लेसिस और ओटिस गिब्सन पिच पर मौजूद हैं।
– वांडरर्स में इस समय हल्की-फुल्की बारिश हो रही है। खेल कब शुरू होगा, इसे लेकर अंपायर फैसला करेंगे। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के दिमाग में पिच की खराब हालत होगी, जिसका फायदा उठाने की कोशिश भारतीय गेंदबाज करेंगे।