लाइव शो में संघ ‘विचारक’ की मुस्लिम नेता को चेतावनी- जिस दिन प्रतिक्रिया हुई, 15 सेकंड नहीं टिक पाओगे

लाइव डिबेट शो में संघ विचारक राकेश सिन्हा ने AIMIM नेता असीम वकार पर भड़कते हुए कह दिया कि जिस दिन आपके खिलाफ प्रतिक्रिया हो जाएगी, पंद्रह मिनट क्‍या पंद्रह सेकंड नहीं टिक पाएंगे। दरअसल राजस्थान में एक बीजेपी नेता द्वारा खुलेआम हिंदू मुस्लिम के नाम पर वोट मांगने को लेकर हिंदी न्यूज़ चैनल न्यूज़ 24 पर एक लाइव डिबेट का शो रखा गया था। शो के एंकर ने बिबेट में मौजूद मेहमानों से पूछा कि क्‍या विकास के बजाय अब हिंदू-मुसलमान के नाम पर वोट मांगा जाएगा। इसकी प्रतिक्रिया में एआइएमआइएम नेता वकार ने कुछ भड़काऊ बातें कही थीं जिसका पहले तो राकेश सिन्‍हा ने यह कह कर विरोध किया कि उन्‍हें लाखों लोग देख रहे हैं, इतने नीचे स्‍तर पर जाकर बात न करें। हालांकि इसके बाद राकेश सिन्‍हा खुद भड़क गए। सिन्‍हा ने हैदराबाद और एमआइएम नेता असदुद्दीन ओवैसी का हवाला देते हुए कहा कि इनके नेता कहते हैं हैदराबाद से पंद्रह मिनट के लिए पुलिस को हटा दो क्‍या-क्‍या कर देंगे। फिर वे बोले, ‘अरे, जिस दिन आपके खिलाफ प्रतिक्रिया हो जाएगी, पंद्रह मिनट क्‍या पंद्रह सेकंड नहीं टिक पाएंगे।’

इतना सुनते ही शो के एंकर ने मामला संभालने की कोशिश की। एंकर ने राकेश सिन्हा से कहा- राकेश जी, मैं आपसे उम्‍मीद नहीं करता हूं ऐसा भड़काऊ बयान देने के लिए। इसके जवाब में राकेश सिन्‍हा ने उन्‍हीं को डपट दिया यह कह कर- क्‍या भड़काऊ। बयान दे रहा हूं? फिर अपनी बात को पलटते हुए राकेश सिन्‍हा ने इसकी दूसरी व्‍याख्‍या कर डाली और बार-बार कहने लगे कि मैं ओवैसी को संदेश देना चाहता हूं कि जिस दिन हिंदू इस देश में अल्‍पसंख्‍यक हो जाएगा, उस दिन धर्मनिरपेक्षता देश से समाप्‍त हो जाएगी।

इस बीच एमआइएम के नेता असीम वकार ने उनकी बात लपक ली कहने लगे कि वे न्‍यूज़ 24 पर बैठकर 15 सेकंड में मुसलमानों को खत्‍म करने की बात कह रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *