IPL Auction 2018: इस सीजन में पहली बार दिखेंगे ये खिलाड़ी, जानिए कितने में टीमों ने खरीदा

IPL 2018: भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को राजस्थान रायल्स ने आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन 11.50 करोड़ रुपये की मोटी धनराशि में खरीदा, जबकि किंग्स इलेवन पंजाब ने ऑस्ट्रेलिया के तेज दिग्गज गेंदबाज एंड्रयू टाई पर 7.2 करोड़ रुपये खर्च किए। उनादकट और टाई को जहां मोटी रकम मिली वहीं 17 वर्षीय संदीप लैमिचाने आईपीएल नीलामी में बिकने वाले पहले नेपाली क्रिकेटर बने। उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा।

लैमिचाने 2016 में बांग्लादेश में हुए अंडर-19 विश्व कप के छह मैच में 17 की औसत से 14 विकेट लेकर सुर्खियों में आये थे, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल कलार्क ने उन्हें एनएसडब्लू प्रीमियर क्रिकेट सत्र में अपनी टीम से खेलने के लिए बुलाया था। क्रिस गेल के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर रही की दूसरे दिन नीलामी खत्म होने से कुछ समय पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें उनके आधार मूल्य दो करोड़ रुपये में खरीदा। इससे पहले नीलामी में दो बार गेल के लिए किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई थी।

अफगानिस्तान के लिए भी अच्छी खबर रही। पहले दिन उसके लेग स्पिनर राशिद खान को नौ करोड़ रुपये मिले थे वहीं आज एक अन्य स्पिनर 16 वर्षीय मुजीब जदरान को किंग्स इलेवन ने चार करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा। किंग्स इलेवन और राजस्थान रायल्स के पास खर्च करने के लिए अधिक धनराशि थी क्योंकि उन्होंने केवल एक खिलाड़ी रिटेन किया था। इन दोनों ने दूसरे दिन भी मोटी धनराशि खर्च की।

हालांकि दूसरे दिन की नीलामी के समापन के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स ने दोनों टीमों को पीछे छोड़ दिया और अपने हिस्से के 80 करोड़ रुपये खर्च कर सबसे कम 19 खिलाड़ियों को टीम के साथ जोड़ा। नीलामी के बाद भी सीएसके के पास साढ़े छह करोड़ रुपये की राशि बची, जबकि लगभग दूसरे सभी टीमें अपने खर्च की अधिकतम सीमा के पास पहुंच गई। रॉयल्स को सोच समझकर खर्चा करने के लिए जाना जाता है लेकिन आज उसने अपना खजाना खोला तथा कर्नाटक के आफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम को भी 6.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा।

उनादकट नीलामी में अब तक के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनका आधार मूल्य 1.5 करोड़ रुपये थे लेकिन चेन्नई सुपरंकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच चली बोली के कारण उनकी कीमत 11.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। यह अलग बात है कि आखिर में राजस्थान रॉयल्स उन्हें खरीदने में सफल रहा। उनादकट को टी20 की उनकी विशेषज्ञता के कारण इतनी अधिक धनराशि मिली। पिछले सत्र में उन्होंने राइंजिंग सुपरजाइंट की तरफ से 13.41 की औसत से 24 विकेट लिए थे। आईपीएल में इस बार भी कुछ नए खिलाड़ियों को खरीदा गया, जानिए उन खिलाड़ियों का नाम…

सैय्यद खलील अहमद: सन राइजर्स हैदराबाद – 3 करोड़
जोफ्रा आर्चर: राजस्थान रॉयल्स – 7.2 करोड़
रिकी भुई: सन राइजर्स हैदराबाद – 20 लाख
डॉर्ची शॉर्ट: राजस्थान रॉयल्स – 4 करोड़
नवदीप सैनी: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 3 करोड़
कुलवंत खेजरोलिया: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 85 लाख
पृथ्वी शॉ: दिल्ली डेयरडेविल्स 1.2 करोड़
शुभमन गिल: कोलकाता नाइट राइडर्स – 1.8 करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *