कम्बल की सौगात पाकर गदगद हुए बच्चे
बहराइच 28 जनवरी। विकास खण्ड कैसरगंज अन्तर्गत लालपुर जलालपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अध्यनरत 100 छात्राओं को जिलाधिकारी अजय दीप सिंह की सुपुत्री कु. दीप्ति सिंह द्वारा निःशुल्क कम्बल का वितरण किया गया। स्वेटर व कम्बल वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके हुआ। इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा सराहनीय सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को कैप, पेन, कापी, पेन्सिल, बिस्कुट, चाकलेट इत्यादि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर कु. दीप्ति सिंह ने कहा कि बालिका शिक्षा के उन्मुखीकरण के लिए निर्धन परिवार की बच्चियों को समाज की मुख्य धारा में लाने के प्रयास में उनकी व्यक्तिगत रुचि है, और वह इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर प्रसन्न हैं। नायब तहसीलदार कैसरगंज विनीत कुमार सिंह ने कहा कि आधी आबादी को बिना शिक्षित किये विकसित समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी जरवल आर.पी.सिंह, नगर समन्वयक बेसिक शिक्षा श्रीमती कान्ती मिश्रा, नन्दिनी द्विवेदी, वार्डेन रश्मि श्रीवास्तव, श्रीमती माधवी श्रीवास्तव, सारिका सिंह, राम शरण, पूनम गुप्ता आदि मौजूद रहे।
इसी प्रकार कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जरवल में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम का कु. दीप्ति सिंह ने माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया तथा लभभग 100 छात्राओं को कम्बल का वितरण किया। यहाॅ पर आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी आर.पी. सिंह रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्रा हुमा प्रवीन द्वारा किया गया। विद्यालय की बालिकाओं द्वारा समाज के अति पिछड़े कल्चर पर आधारित एकांकी व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति सराहनीय रही।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार विनीत कुमार सिंह, नगर समन्वयक बेसिक शिक्षा श्रीमती कान्ती मिश्रा, वार्डेन साधना सिंह, ग्राम प्रधान लाल मोहम्मद, अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ आसिफ अली, कोषाध्यक्ष सुरेश सरोज, लेखपाल बृज बहादुर, माणिक चन्द्र वर्मा, रामकिशन, पवन चैहान समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।