फिर विवाद में फंसे विधायक अमानतुल्ला खान, मारपीट का मामला हुआ दर्ज
साल 2016 और 2017 में दो मामलों में पुलिस का सामना करने वाले ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान पर मारपीट करने और गलत तरीके से रोकने का मामले दर्ज कराया गया है। दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त चिन्मय विश्वाल ने बताया कि जामियानगर थाने में दोनों तरफ से मामला दर्ज हुआ है। फैजान इलाही नाम के व्यक्ति ने विधायक पर मारपीट और गलत तरीके से रोकने जबकि दूसरे शख्स यासर ने फैजान इलाही पर इसी तरह के आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है। दोनों तरफ से दर्ज मामले की जांच पुलिस कर रही है। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि खान उस समय मौका ए वारदात पर मौजूद नहीं थे। छठी विधानसभा में ओखला से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुने गए खान का विवादों से पुराना नाता रहा है। मेरठ में जन्मे खान ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से शिक्षा प्राप्त की है।
आधी अधूरी शिक्षा प्राप्त करने के बाद खान जामिया इलाके में बतौर सामाजिक कार्यकर्ता जम गए। पहले लोक जनशक्ति पार्टी से ओखला से हार चुके खान दूसरी बार आप की लहर में भाजपा के ब्रह्म सिंह विधूड़ी को पराजित कर विधानसभा के सदस्य बने। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नजदीकियों में एक खान पर 20 जुलाई 2016 को एक महिला ने धमकी देने और अन्य धाराओं में जामियानगर थाने में मामला दर्ज कराया था। चार दिनों तक काफी हील हुज्जत के बाद 24 जुलाई को दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और फिर 28 जुलाई को जमानत मिली। दूसरी बार 18 अप्रैल, 2017 को खान ने एक राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं पर गोली चलाने का आरोप लगाकर मामले को पेंचीदा बना दिया था। तब खान की आम आदमी पार्टी और एक दूसरे राष्ट्रीय राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के बीच जामियानगर इलाके में निगम चुनाव के दौरान झगड़े की सूचना थी। इसके बाद कुमार विश्वास से वाकयुद्ध के बाद खान को तीन मई, 2017 को पार्टी से निलंबित कर दिया गया। हालांकि कुछ ही दिन बाद उन्हें दोबारा पार्टी में लेकर महत्त्वपूर्ण जिम्मेवारी दी गई थी। ताजा मामले में शनिवार को भी दो राजनीतिक दलों के बीच झगड़े में अमानतुल्ला खान का नाम आया है।