कासगंज हिंसा को राज्यपाल राम नाईक ने बताया कलंक, इलाके में तीन दिन की हिंसा के बाद आज शांति
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कासगंज की घटना को सूबे के लिए कलंक बताया है। सोमवार (29 जनवरी को) महाराणा प्रताप के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर राज्यपाल ने कहा कि कासगंज की घटना किसी के लिए भी शोभादायक नहीं है। कासगंज हिंसा को शर्मनाक बताते हुए उन्होंने राज्य सरकार से कहा कि प्रशासनिक मशीनरी को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए जिससे ऐसी घटनाएं फिर से ना हो। लखनऊ के हुसैनगंज चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद राज्यपाल राम नाईक ने कहा, ‘जो कासगंज में हुआ वो किसी को भी शोभा दायक नहीं है, वहां जो घटना हुई है यूपी के लिए कलंक के रूप में हुई है, सरकार उसकी जांच करा रही है, सरकार ऐसे कदम उठाये कि फिर से ऐसा ना हो।’ राज्यपाल ने यूपी सरकार से इस मामले की तह तक जाकर जांच के निर्देश दिये। बता दें कि कासगंज में तीन दिन की लगातार हिंसा के बाद आज शांति है। आज कासगंज में कहीं से किसी किस्म के अप्रिय घटना की खबर नहीं है। यूपी पुलिस के मुताबिक आज इस घटना में मृतक चंदन के परिवार वालों को प्रशासन की ओर से 20 लाख रुपये दिये जाएंगे।