शादी के दिन दूल्हा-दुल्हन ने पुलिसवाले पर थूका, पुलिस स्टेशन में गुजरी पहली रात

भला सोचिए अगर किसी जोड़े को शादी की पहली रात पुलिस स्टेशन में गुजारनी पड़े तो उस पर क्या बीतेगी। मगर ऐसा ही हुआ इंग्लैंड के कंब्रिया में। जहां शादी रचाने के बाद दूल्हे-दुल्हन को शादी की पहली रात पुलिस स्टेशन में काटनी पड़ी वो भी अलग-अलग सेल में। कसूर यह ता कि पब में शादी रचा रहे दूल्हा-दुल्हन ने पूछताछ किए जाने से खफा होकर पुलिसकर्मी पर थूक दिया था। उन पर केस भी दर्ज हुआ और कोर्ट ने दोषी पाए जाने पर जुर्माना भी लगाया है।
घटना कुछ यूं है। 44 वर्षीय नेल जॉन ड्रेपर और 39 साल की केरा एंड्रिया ड्रेपर की पिछले 22 दिसंबर को शादी थी। यह शादी एक पब में हो रही थी। आरोप है कि दूल्हा-दुल्हन नशे में झूम रहे थे। इस बीच कुछ स्थानीय लोगों ने शादी में नशे में आकर दूल्हा-दुल्हन के हंगामा करने की सूचना पुलिस को दी। जब पुलिसवाले पहुंचे और उन्होंने दूल्हा-दुल्हन से पूछताछ करनी शुरू कर दी। कहासुनी बढ़ती गई। शादी में पुलिसवालों ने रंग में भंग डाला तो दूल्हा-दुल्हन आक्रोशित हो उठे और उन्होंने पुलिसवालों को पिग कहते हुए थूक दिया। इस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर दिया। इस दौरान दूल्हा-दुल्हन पुलिसवालों पर चिल्लाते रहे। इस माममले की कंब्रिया मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई हुई। पुलिस ने चार्जशीट पेश की। इस दौरान कोर्ट के सामने दूल्हन ने स्वीकार किया कि एक बड़े गिलास में उन्होंने ड्रिंक किया था, हालांकि नशा इससे नहीं चढ़ा था बल्कि कोडेन ड्रग्स के सेवन के चलते उनकी हालत खराब हुई थी। कोर्ट में अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया कि नेल जॉन ड्रैपर नशे की हालत में थे, जब पुलिस ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो वे अफसरों पर बुरी तरह चिल्लाने लगे। इस दौरान ड्रैपर ने सार्वजनिक स्थल पर शराब पीकर हंगामा करने पर खेद भी जताया। पति-पत्नी को नशे में होकर हंगामा करने और ड्रग रखने के आरोप में कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए जुर्माना लगाया।