यूपी: योगी के मंत्री की फिसली जुबान, बोले- BJP सरकार में 10 गुना बढ़ गया भ्रष्‍टाचार

यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अपनी ही सरकार के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि इस सरकार के कार्यकाल में करप्शन कम नहीं हुआ है बल्कि बढ़ा ही है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि करप्शन में इजाफा कोई थोड़ा मोड़ा नहीं बल्कि दस गुणा हुआ है। यूपी के केन्द्रीय मंत्री वाराणसी के छोटा कटिंग मेमोरियल मैदान में महाराज सुहेलदेव की जयंती के अवसर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। ओम प्रकाश राजभर ने बड़ी बेबाकी से कहा, ‘ऐसा दावा किया जा रहा है कि बीजेपी के शासन में केन्द्र और राज्य सरकार में करप्शन में कमी आई है, लेकिन ऐसा नहीं है, पहले 500 रुपये का भ्रष्टाचार होता था, लेकिन अब 5 हजार रुपये का हो रहा है।’ ओम प्रकाश राजभर ने केन्द्र की नरेंद्र मोदी और यूपी की योगी सरकार से आरक्षण नीति तय करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है ति सरकार को फिलहाल भर्तियों पर रोक लगानी चाहिए। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि आरक्षण नीति में स्पष्टता नहीं आती है और दलित समाज का भला नहीं होता है, तो वह सरकार से दूरी बनाने को भी तैयार हैं। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वह दलित समुदाय के हितों की रक्षा के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हैं, और इसमें मंत्री पद की कुर्बानी भी शामिल है।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने अगला लोकसभा चुनाव एनडीए के साथ मिलकर लड़ने की घोषणा की। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी अगले चुनाव में 5 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इस मीटिंग में अलग पूर्वांचल की मांग भी जोर-शोर से उठी। बता दें कि ओमप्रकाश राजभर योगी सरकार के काफी मुखर मंत्री रहे हैं। और अपने बयानों को लेकर जाने जाते हैं। गरीब बच्चों के शिक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा था कि, ‘जिस गरीब का बच्चा विद्यालय नहीं जाएगा, उसके मां-बाप को पांच दिन थाने में बैठाऊंगा। ना पानी पीने दूंगा और ना ही खाना खाने दूंगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *