छत्तीसगढ़ मे BJP की महिला नेता की खुदकुशी से फैल गई राजनीतिक गलियारे में सनसनी
छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारे में सोमवार को तब सनसनी मच गई, जब ब्ज्प की एक तेज तर्रार महिला नेता ने खुदकुशी कर ली. कोरिया जिले की पंचायत सदस्य हेमलता पैकरा ने राजधानी रायपुर में स्थित अपने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रायपुर के एडीशनल एसपी विजय अग्रवाल के मुताबिक उनका शव पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है.
पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें बीजेपी नेता ने अपनी ख़ुदकुशी के लिए खुद को ही जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने बताया की हेमलता पैकरा ने फांसी अपने बेडरूम में लगाईं थी. उस वक्त घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था.
हेमलता पैकरा जानी मानी महिला नेता थीं और ऐसी चर्चाएं थी कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह विधायकी के लिए बतौर बीजेपी उम्मीदवार खड़ी होने वाली थीं. उनके अचानक खुदकुशी कर लेने से रायपुर में दिनभर राजनीतिक गलियारा गरमाया रहा.