Vairal Video: हालात ऐसे हुए कि टॉयलेट में ही करनी पड़ी मंगेतर से शादी
अमेरिका के न्यू जर्सी के मॉनमाउथ काउंटी कोर्टहाउस में शादी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक कपल के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें लेडिज टॉयलेट में ही शादी करनी पड़ी। कोर्ट के जज को आखिर वक्त में शादी की जगह बदलनी पड़ी और लेडिज टॉयलेट में पहुंचकर कपल की शादी करानी पड़ी। टॉयलेट में शादी करने वाली लड़की का नाम मारिया शुलज और लड़के का नाम ब्रायन है। इस कपल की अनोखी शादी का वीडियो बाद में फेसबुक पर शेयर किया गया। यह मामला 2 जनवरी का बताया जा रहा है।
दरअसल 2 जनवरी को ब्रायन और मारिया न्यू जर्सी के मॉनमाउथ काउंटी कोर्टहाउस में शादी करने पहुंचे थे। शादी के कुछ समय पहले तक सबकुछ ठीक चल रहा था। सभी इस मौके पर इंज्वॉय कर रहे थे, लेकिन शादी होने से कुछ देर पहले ही ब्रायन की मां की तबीयत खराब हो गई। उन्हें अस्थमा का अटैक आ गया। जब ब्रायन की मां की बिगड़ती तबीयत के बारे में पता चला तो वह उनकी मदद करने के लिए लेडिज टॉयलेट में चला गया।
ब्रायन लेडिज टॉयलेट में अपनी मां की मदद कर रहा था, उन्हें माउथ टू माउथ ऑक्सीजन देने की कोशिश करने लगा। इसके बावजूद ब्रायन की मां की तबीयत में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा था। अस्पताल से डॉक्टर्स को बुलाया गया। दूसरी ओर, उसकी शादी का वक्त निकला जा रहा था। क्योंकि ब्रायन यदि उस दिन शादी नहीं करता तो इस कपल को नए सिरे से मैरेज लाइसेंस के लिए अप्लाई करना पड़ता, जिसमें करीब 45 दिन लग सकते थे। हालांकि इस स्थिती के बारे में शादी कराने वाले जज को पता चला तो वह उसी लेडिज टॉयलेट में पहुंच गए जहां ब्रायन और उसकी मां मौजूद थी।
Sheriff's Officers Assist Couple with Nuptials in Unusual Wedding Ceremony
Things didn’t go exactly as planned when a couple from Ocean Township recently visited the Monmouth County Courthouse along with their moms to get married. Thanks to the quick thinking of Monmouth County Sheriff’s Officers and a judge willing to change venues from her chambers, Brian and Maria Schulz were able to tie the knot.The planned nuptials took a sudden turn, when unfortunately the groom’s mom had trouble breathing and thought she was having an asthma attack in the courthouse. Sheriff’s Officers assisted in administering oxygen to the mom in the ladies bathroom and called EMTs to take her to the hospital. The couple was clearly upset about the mom and having to postpone their wedding in which they would have to wait another 45 days for a new marriage license to be processed. Since the sheriff’s officers were concerned about the mom and did not want her moving from the ladies room, S/O Leonard Maxfield kicked his thinking into high gear, why not get married in the ladies room? The future Mr. and Mrs. were on board and so was the Hon. Judge Katie Gummer who performed the rather unusual ceremony. We are pleased to report that Mr. and Mrs. Schulz are doing great and so is mom. They were touched that Sheriff’s Officers and the Hon. Judge Gummer went out of the way to make their day memorable and special. #SheriffGolden and the #MCSONJ commend all for a great job in pulling this off and congratulate the newlyweds! Many years of happiness.
Posted by Monmouth County Sheriff's Office on Wednesday, January 24, 2018
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जज ने मौके पर पहुंचकर पाया कि ब्रायन इस वक्त अपनी मां को छोड़कर नहीं जा सकता है। इसलिए उन्होंने टॉयलेट में ही ब्रायन और मारिया की शादी कराने का फैसला लिया। ऐसी स्थिति में जज केटी गमर ने इस कपल की शादी महिलाओं के टॉयलेट में ही करवा दी।