बगावत के बाद पहली बार दो जज और चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा हुए आमने-सामने
प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा और उनके खिलाफ वस्तुत: बगावत करने वाले उच्चतम न्यायालय के दो वरिष्ठ न्यायाधीशों ने आज शीर्ष अदालत के लॉन में आयोजित एक समारोह में भाग लिया। मामलों के आवंटन पर सवाल उठाने के लिए बारह जनवरी को आयोजित संवाददाता सम्मेलन के बाद यह पहला मौका है जब ये न्यायाधीश सार्वजनिक रूप से साथ दिखाई दिये। संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने वाले चार वरिष्ठ न्यायाधीशों में शामिल न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्हें कैमरों के सामने सीजेआई से हाथ मिलाते देखा गया।
हालांकि संवाददाता सम्मेलन में इस समूह का नेतृत्व करने वाले न्यायमूर्ति जे चेलमेश्वर और सीजेआई बनने की कतार में अगले न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई इस समारोह में शामिल नहीं हुए। न्यायमूर्ति चेलमेश्वर और न्यायमूर्ति गोगोई दोनों ने अपनी अपनी अदालतों में सामान्य रूप से काम किया।
उच्चतम न्यायालय के लॉन में आयोजित समारोह में केन्द्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी भाग लिया। सीजेआई मिश्रा ने पत्रिका ‘एससीबीए टाइम्स आफ सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन’ का विमोचन किया।