मेरठ: छेड़छाड़ का आरोप लगा मुस्लिम युवकों को हिंदू युवा वाहिनी के लोगों ने पीटा, पत्रकार से भी हाथापाई
उत्तर प्रदेश के कासगंज के बाद अब मेरठ में हिंसक भिड़ंत होने की खबर की खबर सामने आ रही है। यहां हिंदू युवा वाहिनी के कुछ कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कुछ मुस्लिम युवकों पर एक लड़की से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए उनकी जमकर पिटाई कर दी। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक कार्यकर्ताओं ने इस घटना को कवर करने वाले पत्रकार की भी पिटाई की है। पत्रकार ने जब इस घटना की शिकायत पुलिस से कि तब हिंदू युवा वाहिनी के स्टेट सेक्रेटरी नागेंद्र तोमर और इस भिड़ंत में शामिल अन्य लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मेरठ के मोहनपुरी इलाके में चार मुस्लिम युवकों की पिटाई करने वाले समूह का नेतृत्व तोमर कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जाहिद खान नाम के एक मुस्लिम युवक पर एक अन्य समुदाय की लड़की से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। इस मामले में तोमर का कहना है कि वह चारों मुस्लिम युवकों को पुलिस के हवाले करना चाहते थे, लेकिन ‘हमारे समूह के कुछ अज्ञात लोगों ने चारों की पिटाई करनी शुरू कर दी।’
वहीं खान के परिवार का कहना है, ‘लड़की और जाहिद एक-दूसरे के पुराने दोस्त थे। दोनों के बीच में कुछ गलतफहमियां पैदा हो गई थीं और अब इस मामले को राइट विंग के लोगों ने छेड़छाड़ का नाम दे दिया। दोनों परिवार साथ में बैठकर इस मामले को हल करना चाहते हैं।’ इस मामले में पुलिस सुपरिटेंडेंट मान सिंह चौहान ने कहा है कि एक्टिविस्ट लोगों को कानून को अपने हाथों में लेने का कोई अधिकार नहीं है। इसके साथ ही पुलिस ने यह भी कहा है कि शिकायत मिलने के बाद इस मामले में कड़े कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘एक्टिविस्ट लोगों का बर्ताव सही नहीं था। उनके पास कानून अपने हाथ में लेने का कोई अधिकार नहीं है। जब हमें दूसरे पक्ष की ओर से शिकायत मिल जाएगी तब कड़े कदम उठाए जाएंगे।’