तिरंगे पर आप के आशुतोष ने की RSS की खिंचाई, खुद हो गए ट्रोल

उत्तर प्रदेश में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा पर आप नेता और पूर्व पत्रकार आशुतोष ने टिप्पणी की है। आशुतोष ने लिखा है कि अच्छा है कि बजरंग दल ने आखिरकार तिरंगे को अपनाया, वर्ना पहले तो बजरंग दल से जुड़ी संस्था आरएसएस ने तिरंगे को अस्वीकार ही कर दिया था। आशुतोष ने ट्वीट किया, ‘ये अच्छा है कि बजरंग दल ने आखिरकार तिरंगा स्वीकार कर ही लिया और तिरंगा फहराने लगे है वर्ना बजरंग दल की पित्र संस्था आरएसएस ने आज़ादी के समय तिरंगा को अस्वीकार कर दिया था, अशुभ कहा था और २००२ तक नागपुर मुख्यालय पर तिरंगा नही फहराया।’ बता दें कि बुधवार (31 जनवरी) को आगरा और फिरोजाबाद में वीएचपी और बजरंग दल ने तिरंगा यात्रा निकाली और कासगंज हिंसा में मारे गये चंदन गुप्ता के परिवार वालों के लिए 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की। आप नेता आशुतोष के इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें ही ट्रोल कर दिया।

राजेन्द्र मित्तल नाम के यूजर ने गुस्से में लिखा, ‘2002 से पहले सिर्फ सरकारी भवन पर तिरंगा फहराया जा सकता था। नवीन जिन्दल से सुप्रीम कोर्ट में केस जीता उसके बाद निजी भवन पर तिरंगा फहराने की अनुमति कोर्ट दी। तू क्यों गुमराह कर रहा है 2002 के देश के सभी संघ कार्यालय पर तिरंगा फहराया जा रहा है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘मुस्लिम लीग, कम्यूनिस्ट, और बहुत से आज तक नहीं फहराते हैं, नाम लो न, जामा मस्जिद में फहराया जाता है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *