रयान के बाद एक और स्कूल की लापरवाही, बस से कुचलकर 6 साल की बच्ची की मौत

गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल की तरह दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी स्कूल की ओर से लापरवाही देखने को मिली है। यहां पर स्कूल बस के ड्राइवर की लापरवाही से एक बच्ची की मौत हो गई। गाजियाबाद के कविनगर में 6 साल की एक बच्ची को स्कूल बस ने कुचल दिया इस घटना में बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बच्ची स्कूल से घर जा रही थी। दरअसल बच्ची बस से उतर ही रही थी कि बस चल पड़ी इसी दौरान बच्ची बस के पहिये के नीचे आ गई। इससे बस से कुचलकर बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया और बस में तोड़फोड़ कर दी। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पाया। पुलिस ने लोगों को भरोसा दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं आज गुरुग्राम पुलिस ने कहा है कि रायन इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के बच्चे की नृशंस हत्या के मामले में जांच सात दिन में पूरी कर ली जाएगी। गुड़गांव के पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तीन सदस्यीय समिति सोमवार को अपनी रिपोर्ट जमा करेगी जो इस बारे में भी जांच कर रही है कि स्कूल सुरक्षा नियमों का पालन कर रहा था या नहीं। पुलिस ने हत्या के सिलसिले में स्कूल बस के कंडक्टर अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। खिरवार ने बताया कि कुमार ने अपराध में अपनी भूमिका पहले ही कबूल कर ली है और इस बात की जांच की जाएगी कि अन्य लोग इसमें शामिल थे या नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘हम सात दिन में मामले की जांच पूरी कर लेंगे।’’ उन्होंने कहा कि इस बात के प्रयास किये जाएंगे कि फास्ट ट्रैक अदालत में मुकदमा चलाया जाए और अधिकतम संभावित सजा दिलाने की मंशा रहेगी। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और महिला तथा बाल विकास विभाग के एक अधिकारी की समिति इस बारे में रिपोर्ट जमा करेगी कि स्कूल ने सुरक्षा नियमों का पालन किया या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *