रैली में पीएम करने लगे राहुल द्रविड़ की तारीफ, लोग कह रहे- अब उनके नाम पर भी वोट मांग लो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (4 फरवरी) को कर्नाटक के बेंगलुरु में बीजेपी की परिवर्तन रैली के समापन समारोह के मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा विश्व विजयी अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ की तारीफ की। लेकिन कुछ लोगों को इसमें कुछ और ही नजर आया और उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अब उनके नाम पर भी वोट मांग रहे हैं। पीएम मोदी ने रैली में कहा- ”हमारी अंडर-19 टीम ने कल (शनिवार को) विश्वकप जीता। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि इस जीत के पीछे टीम के कोच राहुल द्रविड़ अहम कारण रहे। वह हमें ईमानदारी से काम करना और दूसरों के लिए जीना सिखाते हैं।” समाचार एजेंसी एएनआई ने प्रधानमंत्री की इस बात को ट्वीट किया तो लोगों की प्रतिक्रियाओं की झड़ी लग गई। ज्यादातर लोगों ने कहा कि पीएम मोदी अब वोट के लिए राहुल द्रविड़ का इस्तेमाल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ”लो राहुल के नाम पर भी वोट मांग लो।”

पंकज सिन्हा ने लिखा- ”रणनीतियां बदलने के लिए मोदी जी को वोटरों से प्यार जताने की आवश्यकता है। अगर नियमित तौर पर दवा ली जाती है तो शरीर उसका प्रतिरोधी हो जाता है।” संदीप ने लिखा- ”कहीं से वोट मिल जाएं।” रेशम झा ने लिखा- शर्म आती है कि प्रधानमंत्री कन्नड़ वोटरों के नजदीक आने के लिए राहुल द्रविड़ के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ”पहले राहुल गांधी, अब राहुल द्रविड़ पे वोट।” कृपाल बिष्ट ने लिखा- ”यह देखकर हंसी आती है कि पहले राहुल गांधी और अब राहुल द्रविड़ के नाम को बेचकर वोट की राजनीति की जा रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *