जब इस पाकिस्तानी अभिनेत्री ने प्राईवेट पार्टी में डांस करने से किया इनकार तो कर दिया उसका कत्ल
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आयोजित एक निजी समारोह में जाने से इंकार करने पर तीन बंदूकधारियों ने पश्तो रंगमंच की अभिनेत्री को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, तीनों हमलावरों की पहचान कर ली गयी है और बेहद सक्रियता से उनकी तलाश की जा रही है । डॉन अखबार की खबरों के अनुसार रंगमंच की अभिनेत्री के आवास पर तीनों बंदूकधारी शनिवार शाम पहुंचे थे। ये लोग अभिनेत्री से एक प्राइवेट कार्यक्रम में परफॉर्मेंस करने को कह रहे थे। लेकिन अभिनेत्री द्वारा इंकार करने के बाद इन लोगों ने अभिनेत्री को गोली मार दी और फरार हो गए। खबरों में कहा गया है कि अस्पताल ले जाये जाने से पहले अभिनेत्री ने दम तोड़ दिया । पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया । पुलिस ने बताया कि अभिनेत्री के दादा अमीर बहादुर की शिकायत पर तीनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हमलावर अभिनेत्री सुंबुल खान के मरदान स्थित घर में पहुंचे थे। पहले तो सुंबुल ने इसका विरोध किया। जब दोनों पक्षों के बीच बात बढ़ी तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। बता दें कि पाकिस्तान के पितृ सत्तात्मक समाज में अभिनेत्रियां स्थानीय ‘चौधरियों’ और ‘नवाबों’ के शोषण का अक्सर शिकार होती रहती हैं। पाकिस्तानी समाज में मुजरे का प्रचलन अभी भी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बदमाश अभिनेत्री सुंबुल खान से ऐसी ही ख्वाहिश रखते थे। इससे पहले पाकिस्तान में जानी-मानी अभिनेत्री कंदील बलोच की हत्या कर दी गई थी। पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच की पिछले साल 15 जुलाई को हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप उनके भाई पर भी लगा था। खबरों के मुताबिक, कंदील का भाई चाहता था कि वह मॉडलिंग और शूट करना बंद कर दें लेकिन कंदील उसकी बातें नहीं मान रही थी।