पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंती नटराजन के खिलाफ CBI ने दर्ज की FIR, चेन्नई के ठिकानों पर मारे छापे
पूर्व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयंती नटराजन के खिलाफ सीबीआई ने पद के दुरुपयोग व आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज किया है। पूर्व मंत्री के चेन्नई स्थित ठिकानों पर शीर्ष जांच एजेंसी ने शनिवार को छापेमारी भी की। यह मामला झारखंड के कुछ प्रोजेक्ट्स को एनवॉयर्नमेंट क्लियरेंस देने से जुड़ा हुआ है। सीबीआई ने इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग लिमिटेड और अन्य के खिलाफ भी सेक्शन 120बी के तहत केस दर्ज किया है। सीबीआई की तरफ से इस मामले में दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, रांची ओर ओडिशा के सुंदरगढ़ में छापेमारी की जा रही है।