मेरे क्षेत्र में क्रूरता का शिकार हुये अंकित का परिवार मुश्किलों और बीमारियों से ग्रस्त है। उन्हें इंसाफ़ और support चाहिये। मैं अपने MLA LAD फ़ंड से ₹10 लाख donate करना चाहता हूँ और @ArvindKejriwal से इसकी इजाज़त चाहिये। CM से बिनती है वो इस परिवार की मदद के लिये आगे आयें
अंकित मर्डर: MLA ने केजरीवाल को लिखी चिट्ठी- विधायक फंड से 10 लाख देना चाहता हूं, आपकी इजाजत चाहिए
दिल्ली बीजेपी के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है और मांग की है कि उन्हें अपने विधायक फंड से 10 लाख रुपये अंकित के परिवार को देने की अनुमति दी जाए। सिरसा ने इस मामले में सीएम से भी विनती की है कि वह उनके परिवार की मदद करें। मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट किया, “मेरे क्षेत्र में क्रूरता का शिकार हुये अंकित का परिवार मुश्किलों और बीमारियों से ग्रस्त है। उन्हें इंसाफ़ और सपोर्ट चाहिये। मैं अपने MLA LAD फ़ंड से 10 लाख रुपये दान करना चाहता हूं और अरविंद केजरीवाल से इसकी इजाज़त चाहिये। सीएम से विनती है वो इस परिवार की मदद के लिये आगे आयें।” सिरसा ने इस बावत सीएम को एक चिट्ठी भी लिखी है। सिरसा ने तल्ख शब्दों का इस्तेमाल करते हुए लिखा है, “यह बेहद शर्मनाक है कि इस संवेदनशील मामले में आपने चुप रहना समझा, यदि किसी विशेष समुदाय का लड़का मारा जाता तो तुरंत आपकी पूरी कैबिनेट पहुंच गई होती और एक करोड़ या उससे ज्यादा के मुआवजे का ऐलान कर चुकी होती जैसा कि आपने एनडीएमसी ऑफिसर एमएम खान और एनआईए ऑफिसर तंजील अहमद के मामले में किया था।”