सिद्धरमैया सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- कर्नाटक में कांग्रेस शासन की उल्टी गिनती शुरू

सिद्धरमैया सरकार पर बड़ा निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार का नया कीर्तिमान रचने का आरोप लगाया और कहा कि इसके सत्ता से बाहर होने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मोदी ने यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘कांग्रेस सरकार ‘एग्जिट गेट’ (निकास द्वार) पर खड़ी है।’ मोदी ने सिद्धरमैया सरकार पर कटाक्ष करते हुए इसे ‘दस फीसद कमीशन वाली सरकार’ करार दिया। कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरते हुए कहा कि कानून के शासन की जगह, अपराधी शासन चला रहे हैं। पैलेस ग्राउंड में रैली प्रदेश भाजपा के 85 दिवसीय ‘परिवर्तन यात्रा’ के संपन्न होने के मौके पर आयोजित की गई। इस रैली के द्वारा भाजपा ने इस वर्ष प्रस्तावित विधानसभा चुनावों के लिए चुनावी बिगुल फूंक दिया। भाजपा ने राज्य में 150 से अधिक सीटों की लक्ष्य तय किया है।

मोदी ने कहा कि राज्य में ‘भगवा लहर’ है और कर्नाटक की जनता ने राज्य को कांग्रेस मुक्त बनाने और कांग्रेस संस्कृति से मुक्ति का फैसला कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस सरकार दस फीसद सरकार है जहां दस फीसद कमीशन दिए बिना कोई काम नहीं होता। अगर यह किसी सरकार की पहचान है तो बाकी पेज 8 पर यह शर्म की बात है।’ राज्य पर भ्रष्टाचार के मामले में नया कीर्तिमान बनाने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस मुक्त सरकार का मतलब वंशवादी शासन, भाई भतीजावाद, भ्रष्टाचार और लूट से आजादी है।’ उन्होंने राज्य के दो मंत्रियों के आवासों पर आयकर के छापों और एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के छापे में बेनामी संपत्ति के खुलासे का जिक्र किया और कहा, ‘राज्य में स्टील माफिया, बालू माफिया और तबादला माफिया सक्रिय हैं।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों ने स्टील पुल बनाने के नाम पर करोड़ों रुपए की गड़बड़ी की साजिश रची।

मोदी ने कहा, ‘जनआक्रोश और भाजपा के प्रदर्शन के कारण परियोजना निरस्त कर दी गई।’ वह एक बड़े ट्रैफिक जंक्शन पर शहर में एक स्टील पुल परियोजना का जिक्र कर रहे थे जिसे जनआक्रोश के बाद निरस्त कर दिया गया। भाजपा और संघ परिवार के कार्यकर्ताओं की हत्याओं के संदर्भ में उन्होंने कहा कि भाजपा और इससे जुड़े संगठनों के कई कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा, ‘यह सामाजिक ताने बाने पर हमला है। मैं कर्नाटक की जनता से राज्य के सामाजिक ताने बाने पर हमला करने वाली सरकार के खिलाफ वोट देने की अपील करता हूं।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *