जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकी हमला, – एक पुलिसकर्मी की मौत
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकी हमला हुआ है। शनिवार शाम हुए हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत की खबर है, जबकि दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं। यह हमला जिस जगह हुआ है, वहां से करीब 500 गज की दूरी पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह रविवार को बैठक करने वाले हैं। राजनाथ चार दिन के दौरे पर कश्मीर में हैं। इससे पहले, शनिवार सुबह उत्तर कश्मीर में बारामुला जिले के सोपोर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोपोर के रेबेन इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बारे में सटीक खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और वहां तलाश अभियान चलाया। अधिकारी ने बताया कि जब सुरक्षाबल खोज अभियान में लगे थे तो आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी का जवाब दिया जिसके बाद हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान की जा रही है।
वहीं पाकिस्तान की ओर से पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों पर आज गोलीबारी करके संघर्षविराम का उल्लंघन किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेंढर सेक्टर के देबराज, कृष्णा घाटी और ईशापुर में सीमा पार से सुबह करीब साढ़े 10 बजे गोलीबारी शुरू हुई जिसके बाद सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी जारी थी। इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।