Vairal Video: चीन की महिला स्वाट कमांडो की ट्रेनिंग का ये वीडियो हो रहा है वायरल

किसी भी देश के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होती है उसकी सुरक्षा। इसके लिए जवानों को कड़ी ट्रेनिंग भी दी जाती है। कोई भी देश अपनी सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकता। जिस देश के सैनिक मजबूत और बुलंद इरादों वाले होते हैं वह देश भी मजबूत होता है। भारत में सीमा को सुरक्षित रखने के लिए सैनिकों को कड़ी से कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है। केवल भारत में ही नहीं बल्कि विश्व का हर देश अपने जवानों को बेहद ही खास ट्रेनिंग देता है। सेना में शामिल पुरुष जवानों को तो कड़ी परीक्षा देनी ही होती है वहीं महिलाओं को भी किसी भी प्रकार की छूट प्रदान नहीं दी जाती। सोशल मीडिया पर इस वक्त चीन की महिला कमांडोज का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में SWAT (स्पेशल विपंस एण्ड टैक्टिस) की महिला कमांडोज स्पेशल ट्रेनिंग लेते दिख रही हैं। चीन सिन्हुआ न्यूज ने अपने फेसबुक पेज पर महिला कमांडो को रोजाना दी जाने वाली ट्रेनिंग का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो को जो भी देख रहा है इन जाबांज महिलाओं की तारीफ करते नहीं थक रहा है।

Chinese female SWAT team's daily training routine

Train like a soldier! Check out this video for Chinese female SWAT teams' daily training routine.

Posted by China Xinhua News on Saturday, February 3, 2018

वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे महिला कमांडो आग से बचने की ट्रेनिंग ले रही हैं। आग के गोलों के ऊपर से हाई जंप करते हुए महिला कमांडो खुद को बचा रही हैं। SWAT की महिला कमांडो को पुरुष कमांडो की तरह की ट्रेनिंग दी जाती है। उन्हें बिल्डिंग में चढ़ने की, निशानेबाजी करने की, अपने दुश्मन को बलपूर्वक पटखनी के बारे में सिखाया जाता है। फेसबुक के इस वीडियो में भी जाबांज महिला कमांडो कड़ी ट्रेनिंग लेते हुए दिख रही हैं। SWAT कि ट्रेनिंग बहुत ही कठिन होती है। यहां कमांडो को दुर्लभ से दुर्लभ स्थिति में संघर्ष करना और देश की रक्षा करने के बारे में सिखाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *