IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान ने बताया, दूसरे वनडे में क्‍यों ढेर हो गए उनके बल्‍लेबाज

दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान एडेन मार्कराम ने भारत के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय मैच में नौ विकेट से मिली करारी शिकस्त को सीख देना वाला बताया है। कलाई के स्पिनर युजवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव की फिरकी के सामने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये और 32.3 ओवर में टीम 118 रन पर सिमट गयी, जो कि घरेलू मैदान में उनका न्यूनतम स्कोर है। इस जीत से भारतीय टीम श्रृंखला में 2-0 से आगे हो गयी। मार्कराम ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर यह हमारे लिए आंखे खोलने वाला था, लेकिन शायद इससे टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे और हम आने नाले मैचों में भारत को कुछ चुनौती दे सकें। मुझे यह देखना होगा की ऐसी स्थिति से खिलाड़ी कैसे निपटते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जाहिर है खिलाड़ी बहुत परेशान और निराश हैं लेकिन अच्छी बात यह है कि वे खुद से निराश हैं। यह हमारी खेल संस्कृति को दर्शाता है और यह काफी मजबूत है।’’ कप्तानी के पहले मैच में बुरी तरह पराजय झेलने वाले मार्कराम ने कहा, ‘‘हर खिलाड़ी आगे बढ़ने को तैयार हैं। यह एक त्वरित बदलाव है लेकिन यह बाकी बचे चार मैचों में खिलाड़ियों में जोश भर सकता है जो हमारे लिए अच्छी बात है।” उन्होंने भारतीय स्पिनरों की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘चहल और कुलदीप अपने तरीके के शानदार गेंदबाज हैं। मुझे  लगता है कि हमने उनका सामना ठीक से नहीं किया और हमारी गिरावट यहीं से शुरू हुई।’’

मार्कराम ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आपको कमजोर आक्रमण का सामना करने को नहीं मिलेगा और ना ही कमजोर बल्लेबाजी क्रम का। इस मैच में हमारा दिन खराब था। हमें स्पिन के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी पर काम करना होगा लेकिन हमारे लिए यह बहुत बड़ा खतरा नहीं है।’’ मार्कराम ने कहा कि बल्लेबाजी में हमें तभी सफलता मिलेगी जब हम अपनी योजनाओं पर ठीक से काम करें। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हमारी खेल योजना की ज्यादा कमी है। अगर आप हमारे शीर्ष छह बल्लेबाजों से बात करेंगे तो हर किसी के पास एक स्पष्ट योजना है। जाहिर है उस योजना को धरातल पर उतारना होगा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *