शारीरिक संबंध बनाने से पहले इन चीजों का भूलकर भी न करें सेवन
खान-पान हमारी गतिविधियों को काफी प्रभावित करते हैं, इसीलिए कुछ कामों से पहले खान-पान संबंधी सावधानियों पर ध्यान देने की सलाह दी जाती है। ताकि उस काम में किसी भी प्रकार की रूकावट न आए। शारीरिक संबंध बनाने से पहले भी कई तरह की सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। इनमें डाइट से संबंधित बातों का ध्यान रखना भी शामिल है। मतलब यह कि कुछ खाद्य पदार्थ ऐसे हैं जिन्हें शारीरिक संबंध बनाने से पहले न ही खाएं तो बेहतर होता है। इससे संबंध बनाने के दौरान आप वांछित आनंद पाने से चूक जाते हैं। तो चलिए, आज हम आपको बताते हैं कि ऐसे कौन से फूड्स हैं जिनका सेवन आपको सेक्स से पहले नहीं करना चाहिए।
बीन्स – बीन्स पाचन तंत्र को प्रभावित करने वाला खाद्य है। इसमें पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन और फाइबर तो पाए जाते हैं लेकिन इसमें पाया जाने वाला एक किस्म का शुगर आपके पाचन को प्रभावित करता है। ऐसे में शारीरिक संबंध बनाने में आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
रेड मीट – रेड मीट काफी हैवी भोजन होता है, जो पचने में काफी समय लेता है। इसे खाने के बाद तेज नींद आती है। ऐसे में अगर आप रात में शारीरिक संबंध बनाने की सोच रहे हैं तो यह आपकी इच्छाओं में सेंध लगा सकता है।
एल्कोहल – एल्कोहल लेने का सबसे ज्यादा असर आपकी सेंसिटीविटी पर पड़ता है। इसके सेवन से आपमें स्पर्श की संवेदनशीलता का स्तर काफी कम हो जाता है। सेक्स से पहले एल्कोहल का सेवन कर आप उसके पूर्ण आनंद से वंचित हो सकते हैं।
पेपरमिंट – यह अक्सर सांसों की बदबू दूर करने के लिए प्रयोग में लाई जाती है। प्रायः लोग संभोग से पहले इसका सेवन करते हैं। लेकिन एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि यह आपके सेक्स पॉवर को कम करता है। इसलिए शारीरिक संबंध बनाने से पहले इसका सेवन नहीं ही करना चाहिए।