श्रीनगर: आंतकियों ने अस्पताल में चलाईं गोलियां, कैद से भागा पाकिस्तानी कैदी, 2 पुलिसकर्मी शहीद
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित श्री महाराज हरी सिंह अस्पताल में आतंकियों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दी। मंगलवार दोपहर 12 बजे करीब हुई इस फायरिंग में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, दोनों को तुरंत ही इलाज शुरू कर दिया गया, लेकिन चोट गंभीर होने के कारण दोनों पुलिसकर्मी शहीद हो गए। वहीं आतंकी फायरिंग के दौरान एक पाकिस्तानी कैदी भी फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिस वक्त आतंकियों ने फायरिंग की उस वक्त पुलिस एक पाकिस्तानी कैदी नवीद जट्ट उर्फ अबु हंजुला समेत अन्य पांच कैदियों को लेकर जा रही थी। फायरिंग के कारण पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस का ध्यान कैदी पर से हट गया। पुलिस का ध्यान भटकने के साथ ही कैदी ने पुलिस से हथियार छीनकर फायरिंग करनी शुरू कर दी और मौका पाकर वहां से फरार हो गया। साथ ही फायरिंग के बाद आतंकी भी भाग गए। फिलहाल दूसरे घायल पुलिसकर्मी का इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा आतंकियों की भी तलाश की जा रही है।
श्रीनगर एसएसपी इम्तियाज इस्माइल ने बताया कि, ‘छह कैदियों को पुलिस सेंट्रल जेल से लेकर आ रही थी। उन सभी कैदियों में से एक ने पुलिस से हथियार छीना और प्रोटेक्शन पार्टी पर फायरिंग कर दी। कैदी का नाम नवीद है।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक नवीद लश्कर का आतंकी है। उसकी गिरफ्तारी साल 2014 में शोपियां से की गई थी और वह सेंट्रल जेल में बंद था।
#FLASH Two policemen injured after terrorists fired shots at Shri Maharaja Hari Singh hospital in Srinagar #JammuAndKashmir pic.twitter.com/zY6pf6JGrJ
— ANI (@ANI) February 6, 2018