Maharashtra Police Constables Recruitment 2018: 1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, यूं करें आवेदन

पुलिस की नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए महाराष्ट्र पुलिस सुनहरा मौका दे रही है। महाराष्ट्र पुलिस बड़े पैमाने पर कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती करने जा रहा है। हजार से भी ज्यादा सिपाही पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2018 है। भर्तियां विभिन्न डिविजन्स के लिए होनी हैं। चलिए अब विस्तार से बताते हैं आपको इन नियुक्तियों के बारे में। चयनित उम्मीदवारों का प्रतिमाह पे-स्केल 5200-20200 रुपये होगा। इसके साथ ही उन्हें 2000 रुपये का ग्रेड पे भी मिलेगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही आवेदक की उम्र 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए।

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा। आवेदन करने के लिए 375 रुपये का आवेदन शुल्क भी भरना होगा। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 225 रुपये होगा। शुल्क SBI/CSC/ ऑनलाइन पेमेंट के जरिए भर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको https://mahapolice.mahaonline.gov.in पर लॉगइन करना होगा। रजिस्टर्ड यूजर हैं तो यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉगइन करें अन्यथा पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिय पूरी करें। अब लॉगइन करने के बाद आवेदन प्रक्रिया फॉलो करें।

डिविजन्स के हिसाब नियुक्तियां:

मुंबई: 1137 पद
SP, रायगढ़: 83 पद
SP रत्नागिरी: 145 पद
SP, सिंधुदुर्ग: 53 पद
SP, नासिक: 100 पद
SP, सोलापुर: 36 पद
SP, लातूर: 58 पद
SP, अकोला: 68 पद
SRPF Gr-2, पुणे (सशस्त्र): 83 पद
SRPF Gr-4, नागपुर: 75 पद
SRPF Gr-6, धुले: 50 पद
SP, पालगढ़: 105 पद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *