जब स्कूटर सवार को बीच सड़क पर हुआ हार्ट अटैक तब इन पुलिसकर्मियों की समझदारी ने वो किया की वीडियो हो गया वायरल

सोशल मीडिया पर इस वक्त हैदराबाद के दो पुलिसकर्मियों के बारे में काफी बातें की जा रही हैं। दरअसल, दो होमगार्ड्स ने अपनी सूझबूझ और तत्परता के दम पर बीच सड़क पर हार्ट अटैक से जूझ रहे एक व्यक्ति की जान बचाई है। इस घटना का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जो भी इसे देख रहा है पुलिसकर्मियों की तारीफ करते नहीं थक रहा। घटना 31 जनवरी की है, जब दोपहर करीब 12.30 बजे एक स्कूटर सवार व्यक्ति धूलपेट से टड बुंड की तरफ जा रहा था। अचानक ही वह अपने स्कूटर से गिर पड़ा। जैसे ही शख्स जमीन पर गिरा वहां मौजूद दो ट्रैफिक कॉन्सटेबल चंदन सिंह और इनायतुल्लाह खान कादरी उसकी तरफ दौड़ पड़े। जब पुलिस को यह समझ में आया कि शख्स को हार्ट अटैक आया है तब उसे तुरंत ही सीपीआर दिया गया, ताकि उसे बचाया जा सके।

इस पूरी घटना का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसे देखकर ना केवल आम जनता पुलिसकर्मियों की तारीफ कर रही है बल्कि आईटी मिनिस्टर केटी रामा राओ ने भी इसकी तारीफ की है। द न्यूज मिनट के मुताबिक चंदन सिंह ने बताया, ‘मैं अपनी जिंदगी में इतनी तेजी से कभी नहीं दौड़ा था। मुझे इस बात का भी डर नहीं था कि रास्ते में कोई गाड़ी आ रही है या नहीं। मैं बस उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ा। मैं जानता था कि उसकी स्थिति काफी गंभीर है… वह हिल भी नहीं रहा था।’

 

चंदन ने आगे बताया, ‘वह बेहोश पड़ा हुआ था। मैंने तुरंत ही उसकी पल्स चेक की, मैंने पाया कि वहां कोई भी हार्टबीट नहीं थी। तभी अचानक ही एक अन्य यात्री मेरी सहायता के लिए आ गया और मैंने उसे सीपीआर दिया। हमें टीटीआई (ट्रैफिक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) की ट्रेनिंग में इसके बारे में सिखाया गया था। मैंने करीब 1 मिनट तक सीपीआर दिया, जब उसने फिर से सांस लेना शुरू नहीं कर दिया। मैं उस पूरी प्रोसेस से काफी थक गया था, लेकिन मैं खुश था कि वह बच गया।’ चंदन ने बताया कि उनके साथी इनायतुल्लाह ने तुरंत ही ट्रैफिक को संभाला और एंबुलेंस बुलाई।

इनायतुल्लाह ने बताया, ‘हमने तो केवल अपना काम किया। वह तो भगवान ने उसे बचाया। हम तो उसे छोड़ देना चाहते थे, लेकिन वहां थोड़ी सी उम्मीद थी कि उसे बचाया जा सकता है, इसलिए हम अपना काम करते रहे। मुझे इस बात की खुशी है कि हमें जो ट्रेनिंग दी गई वह काम आई। मैं लोगों की प्रतिक्रिया से काफी उत्साहित हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *