Vairal Video: स्टेशन मास्टर से यात्री को ट्रेन आने का वक्त पूछना महँगा पड़ा, स्टेशन मास्टर ने दौड़ाकर पीटा
उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित पीतांबरपुरा रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर की दबंगई देखने को मिली। जब एक यात्री को महज इसलिए उन्होंने स्टेशन पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, क्योंकि उसने ट्रेन के बारे में पूछ लिया था। जबकि ट्रेन के बारे में यात्रियों को बताना स्टेशन पर तैनात स्टाफ की जिम्मेदारी होती है। उधर जब वीडियो वायरल हुआ तो स्टेशन मास्टर डर गए और उन्होंने बंद कमरे में यात्री से माफी मांगनी शुरू कर दी, इस पर यात्री ने कहा कि वे स्टेशन पर सभी यात्रियों के सामने माफी मांगे, तभी मामला खत्म होगा।
फरीदपुर लाइनपार स्थित बाल्मीकि बस्ती निवासी राकेश कुमार अंबाला में रोजी-रोटी के लिए रहते हैं। गुरुवार को अंबाला की ट्रेन के बारे में वे पूछताछ करने के लिए पीतांबरपुर स्टेशन पर पहुंचे। आरोप है कि ट्रेन के बारे में पूछने पर स्टेशन-मास्टर ने अपमानजनक शब्दों से नवाजना शुरू किया। विरोध करने पर उन्होंने दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। इस बीच किसी यात्री ने स्टेशन मास्टर की इस दबंगई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इससे रेलवे में हड़कंप मच गया। मामले की नजाकत भांपते हुए स्टेशन मास्टर ने राकेश कुमार को कमरे में बुलाया और घटना के लिए खेद जताया। उधऱ कोई हंगामा न हो तो स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ के जवानों को भी बुला लिया। यात्री ने स्टेशन मास्टर से कहा कि जिन यात्रियों के सामने उन्होंने पिटाई की है, उन्हीं के सामने माफी मांगे तो फिर मामला सुलझेगा। इस पर स्टेशन मास्टर तैयार नहीं हुए। बहरहाल यह मामला चर्चा-ए-खास बना हुआ है।