कर्नाटक चुनाव: नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी का तंज- ‘रियर व्यू मिरर’ देख देश चला रहे PM, भविष्य की योजनाओं में हैं फिसड्डी

पिछली कांग्रेस सरकारों की नीतियों की आलोचना करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने शनिवार (10 फरवरी) कहा कि वह महज ‘रियर व्यू मिरर’ देख कर देश चला रहे हैं, जिससे सिर्फ दुर्घटना होती है। राहुल ने कहा, ‘‘…आप (मोदी) महज रियर व्यू मिरर देख कर गाड़ी चला रहे हैं, जो दुर्घटना कराएगा। इस देश को रियर व्यू मिरर देख कर नहीं चलाया जा सकता।’’ उन्होंने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर होसपेट में एक रैली में मोदी पर तंज कसते हुए यह कहा। राहुल ने आरोप लगाया कि इस हफ्ते संसद में अपने एक घंटा लंबे भाषण में मोदी कृषि समस्या, बेरोजगारी, आदिवासियों और दलितों से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर नहीं बोले। इसके बजाय उन्होंने अतीत के बारे में बोलने का विकल्प चुना। कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी के चुनाव प्रचार का शुभारंभ करते हुए कहा, ‘‘मोदी जी, देश ने आपको अतीत के बारे में बात करने के लिए प्रधानमंत्री नहीं बनाया था। यह देश आपसे देश के लिए आपकी भविष्य की योजनाएं जानना चाहता है।’’ उन्होंने प्रधानमंत्री को राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से सीखने को कहा जो भविष्य का ध्यान रखते हुए सरकार चला रहे हैं। राहुल ने यह भी कहा कि मोदी भ्रष्टाचार के बारे में बातें करते हैं लेकिन कर्नाटक में उनकी पार्टी की सरकार ने बीएस येदियुरप्पा के शासन के तहत भ्रष्टाचार में ‘वर्ल्ड रिकार्ड’ बनाया, जिन्हें भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर पद से बर्खास्त किया गया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने लोगों से वादा किया कि यदि कांग्रेस को राज्य में शासन करने का फिर से अवसर मिला तो पिछले पांच साल में इसके द्वारा किए गए कामकाज की मात्रा को पार्टी दोगुना कर देगी। राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। राहुल गांधी ने राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस की ‘‘जन आशीर्वाद यात्रा’’ की शुरुआत करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘आज राफेल विमान (करार) देश में भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा मुद्दा है। मैं आपको इस बारे में कुछ चीजें बताना चाहता हूं।’’ राहुल ने कहा, ‘‘मोदीजी फ्रांस के पेरिस गए थे। फ्रांस में मोदीजी ने व्यक्तिगत तौर पर अनुबंध बदलवाया।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पहले राफेल का अनुबंध बेंगलूर स्थित सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को दिया गया था, जो पिछले 70 साल से भारतीय वायुसेना के लिए विमान बना रही है। राहुल ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह नौकरियां पैदा करने के अपने चुनावी वादे पूरे करने में नाकाम रही है। चार दिन की कर्नाटक यात्रा में राहुल बेल्लारी, कोप्पल, रायचूर, कलबुर्गी और बीदर जिले में जाएंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे, रोड शो करेंगे और किसानों एवं अन्य तबकों से मुखातिब होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *