सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी “लव जिहादियों” की लिस्ट, अब मिल रही जान की धमकी
कुछ दिनों पहले ‘हिंदुत्व वार्ता’ नाम के फेसबुक पेज द्वारा ‘लव जिहाद’ के नाम पर करीब 100 लोगों की फेसबुक प्रोफाइल को वायरल किया गया था। इस लिस्ट में कोलकाता के एक कपल का नाम भी शामिल था। इस कपल को अब जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। कोलकाता पुलिस के पास इस मामले में एक शिकायत दर्ज कराई गई है। कोलकाता के इस जोड़े ने अपनी शिकायत में बताया है कि लिस्ट के वायरल होने के बाद से ही उन्हें कुछ लोग डरा रहे हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से भी उन्हें परेशान किया जा रहा है। कपल ने शिकायत में बताया, ‘हमें कुछ लोगों के ग्रुप द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। हमें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। हम जानते हैं कि हमें नुकसान पहुंचाया जा सकता है और धर्म के नाम पर नफरत फैलाई जा रही है। आईपीसी के तहत धर्म के नाम पर नफरत फैलाना अपराध होता है। इसलिए हम विनती करते हैं कि इस तरह की गतिविधी पर आप जल्द और कड़े कदम लें।’ कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘एक शिकायत हमें मिली है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।’
7 फरवरी को शिकायत दर्ज कराने वाले व्यक्ति ने बताया, ‘मेरी गर्लफ्रेंड ने 4 जनवरी को देखा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों के ग्रुप द्वारा इस तरह की लिस्ट वायरल की जा रही है। वह डर गई और उसने मुझे जानकारी दी। उन ग्रुप्स का कहना है कि महिलाओं को बचाना है… कुछ लोग हमारे जैसे कपल्स के नाम लव जिहाद के नाम पर वायरल कर रहे हैं और हमें परेशान कर रहे हैं।’ शिकायतकर्ता ने आगे बताया, ‘कुछ दिनों बाद कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरी गर्लफ्रेंड को संदेश दिया जाने लगा कि वह लव जिहाद का शिकार हो रही है और उसे मेरे से नहीं मिलना चाहिए। उसने कुछ लोगों को सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया, लेकिन फिर भी दूसरे अकाउंट से उसे धमकियां मिलने लगीं। अब उसने सोशल मीडिया से ही दूरी बना ली है। किसी ने काफी जांच करके लिस्ट तैयार की रही होगी, इसके पीछे एक बड़ी टीम होगी।’
आपको बता दें कि केवल कोलकाता के ही कपल का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं था, बल्कि देश के विभन्न हिस्सों में रहने वाले लोगों का नाम इसमें शामिल था। दरअसल, कुछ दिनों पहले ‘हिंदुत्व वार्ता’ द्वारा उन लोगों की फेसबुक प्रोफाइल की जानकारी शेयर की गई थी जिन्होंने अन्य धर्म में शादी की थी। इसके साथ ही कहा गया था कि, ‘यह एक सूची है उन हिंदू लड़कियों के फेसबुक प्रोफाइल की जो लव जिहाद का शिकार हो चुकी हैं या हो रही हैं… हर हिंदू शेर से आग्रह है कि इनमें जो लड़के हैं, उनको खोज के शिकार करें।’