भारतीय नौसेना में नौकरी के हैं इच्छुक तो यहां करें आवेदन, अधिकतम सैलरी 1,10,700 रुपये
भारतीय नौसेना में अलग-अलग पदों पर नियुक्ति होनी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मार्च 2018 है। नौसेना में नौकरी करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर है। चलिए अब आपको विस्तार से बताते हैं इन भर्तियों के बारे में। शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के लिए पायलट, ATC एंट्री, ऑब्जर्वर पदों पर भर्ती होनी है। चयनित उम्मीदवारों की अधिकतम सैलरी 110700 रुपये होगी। नियुक्ति 19 पदों पर होनी हैं। इनमें ATC के 07 पद, आब्जर्वर के 04 पद, पायलट – एमआर के 3 और पायलट 05 पदों पर भर्ती होनी है। चलिए अब जानते हैं आवेदन करने के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यताओं के बारे में। उम्मीदवार का न्यूनतम 60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री धारक होना अनिवार्य है।
आवेदन सिर्फ वही उम्मीदवार कर सकते हैं जिनका जन्म 1 जुलाई 1999 से 02 जनवरी, 1994 के बीच हुआ हो। इसके अलावा सिर्फ वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनकी शादी नहीं हुई है। भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 10-02-2018 को जारी किया गया था। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर लॉगइन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया 11 फरवरी से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं भरना। उम्मीदवारों का चयन सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (SSB) इंटरव्यू के तहत होगा। अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
सैलरी- विभिन्न पदों पर चयनित उम्मीदवारों का वेतन इस प्रकार होगा:
सब ल्यूटेनेंट – 56,100-1,10,700 रुपये
ल्यूटेनेंट – 61,300-1,20,900 रुपये
ल्यूटेनेंट कमांडर – 69,400-1,36,900 रुपये
कमांडर – 1,21,200-2,12,400 रुपये