महिला अलगाववादी नेता ने मारे गए आतंकवादियों को बताया ‘भाई’
जम्मू-कश्मीर की अलगाववादी नेता और दुख्तरान-ए-मिल्लत की संस्थापक आसिया अंद्राबी ने सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में मारे गए लश्कर के आतंकियों को भाई बताया है और उसके समर्थन में ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में आसिया अंद्राबी ने लिखा है, “मेरे जांबाज मुजाहिद्दीन भाइयों ने करीब तीस घंटे तक भयंकर ठंड में लगातार भारतीय सैनिकों से लोहा लिया और कई सैनिकों को मार गिराया। भारतीय सैनिकों ने बहुत कोशिश की कि टूट जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब वो शहीद हुए हैं। उन्हें हम सैल्यूट करते हैं।” बता दें कि करीब 32 घंटे की जवाबी कार्रवाई में भारतीय सुरक्षा बलों ने आज (13 फरवरी) लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। ये दोनों आतंकी सोमवार को श्रीनगर के करण नगर में सीआरपीएफ की 23वीं बटालियन के मुख्यालय में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे, तभी जवान एमएम खान ने उसकी कोशिश को विफल कर दिया।
अपनी कोशिश विफल होते देख एके-47 रायफल से लैश आतंकियों ने एमएम खान पर गोलियां बरसा दीं, जिसमें खान घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई। इस बीच मौके का फायदा उठा दोनों आतंकी रिहायशी इलाके की एक बिल्डिंग में जा छिपे। बीती रात भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच रुक-रुककर गोलीबारी होती रही। अंतत: भारतीय सुरक्षाबलों ने आज दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया।