Rajasthan Budget 2018: RPSC परीक्षार्थियों को मिलेगी मुफ्त यात्रा सेवा

Rajasthan Budget 2018: राजस्थान सरकार ने राजस्थान संघ लोक सेवा आयोग (RPSC) के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी घोषणा की है। सरकार ने अपने नए बजट में RPSC के परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज में मुफ्त यात्रा का प्रावधान किया है। 12 फरवरी को अपने बजट भाषण में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने परीक्षार्थियों के लिए मुफ्त यात्रा का एलान किया था। बता दें कि राज्य सरकार ने अपने बजट में नौकरियों को लेकर भी कई बड़े एलान किए हैं। वसुंधरा राजे सरकार ने शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर नियुक्तियां करने की घोषणा की है। शिक्षा विभाग में 77000 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से 54000 तृतीय श्रेणी, 9000 द्वितीय श्रेणी शिक्षक, 1500 संस्कृत शिक्षा अध्यापक समेत कुल 77000 रिक्त पदों पर भर्ती होगी। बता दें, राज्य सरकार ने बजट में 1 लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती का एलान किया है।

गृह विभाग में 5718 पदों, प्रशासनिक सुधार विभाग में 11923, स्वास्थ्य विभाग में 6976 पदों और 2000 पटवारी समेत कुल 108000 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है। बजट भाषण के दौरान सीएम राजे ने बताया था कि सभी भर्तियां दिसंबर 2018 से पहले की जाएंगी। इसके अलावा बजट में नर्सिंग टीचर्स के 1000 पदों पर भी भर्ती की घोषणा की गई है। सीएम ने कहा कि राजस्थान में 5 हजार 518 स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती होगी। वन विकास के लिए 151 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। 500 फॉरेस्टर्स और 2000 फॉरेस्ट गार्ड्स की भी बहाली की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *