ICC Ranking: साउथ अफ्रीका को पछाड़ वनडे में नंबर-1 बनी टीम इंडिया

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार द्विपक्षीय सीरीज जीतकर भारत ने ना केवल नया इतिहास रचा है, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) वनडे टीमों की रैंकिंग में पहला स्थान भी हासिल कर लिया है। पिछले छह माह में भारतीय टीम ने तीसरी बार वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। छह वनडे मैचों की सीरीज में चार मैच जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। मंगलवार को पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए पांचवें मैच में भारत ने 73 रनों से जीत हासिल की थी।

भारत वनडे टीमों की रैंकिंग में 122 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज हो गया है, वहीं दक्षिण अफ्रीका 118 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड 116 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है। भारत की सीरीज जीत का साफ मतलब यह है कि इंग्लैंड वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को 5-0 से मात दे देता है, तो वह दक्षिण अफ्रीका को पछाड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लेगा।

1) भारत – 122 रेटिंग
2) साउथ अफ्रीका – 118 रेटिंग
3) इंग्लैंड – 116 रेटिंग
4) न्यूजीलैंड – 115 रेटिंग
5) ऑस्ट्रेलिया – 112 रेटिंग
6) पाकिस्तान – 96 रेटिंग
7) बांग्लादेश – 84 रेटिंग
8) श्रीलंका – 84 रेटिंग
9) वेस्टइंडीज – 76 रेटिंग
10) अफगानिस्तान – 53 रेटिंग
11) जिम्बाब्वे – 52 रेटिंग
12) आयरलैंड – 44 रेटिंग

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि उनकी टीम सीरीज को 5-1 से जीतना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *