यूपी: भाजपा विधायक का भाई वसूली करते गिरफ्तार, चाकू की नोक पर बालू लदे ट्रकों से कर रहा था उगाही

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के नरैनी कस्बे में बालू भरे ट्रकों से अवैध वसूली करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय विधायक के चचेरे भाई और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक शालिनी ने बुधवार को कहा, ‘‘सोमवार की रात नरैनी कस्बे के खनिज बैरियर के पास नरैनी विधायक के चचेरे भाई विशाल को उसके तीन अन्य साथियों- दीपू तिवारी, उमाशंकर और अंकित द्विवेदी के साथ बालू भरे ट्रकों से चाकू दिखाकर अवैध वसूली करते पकड़ा गया था।’’ उन्होंने कहा कि आरोपियों को मंगलवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 386 (जबरन वसूली) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों के कब्जे से एक जीप भी बरामद हुई है। इस बीच विधायक राजकरन कबीर ने ‘पीटीआई’ से फोन पर दावा किया कि पुलिस अधीक्षक उनके पीछे पड़ी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ माह पूर्व प्रतिनिधि नंदकिशोर ब्रम्हचारी के खिलाफ फर्जी छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करा दिया था, अब चचेरे भाई को अवैध वसूली के फर्जी आरोप में जेल भेज दिया है।’’ उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपनी व्यथा सुनाएंगे। बहरहाल, पुलिस अधीक्षक ने विधायक के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, ‘‘जो सही था, वही कार्रवाई की गई है।’’

वहीं दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुन्देलखंड क्षेत्र में ओलावृष्टि के कारण किसानों को हुए नुकसान का संज्ञान लेते हुए मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारियों को सात दिन के अदंर किसानों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को सूचित करने का निर्देश दिया है, ताकि उनकी क्षतिपूर्ति की जा सके। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि ओलावृष्टि के चलते यदि किसानों के आवासों को नुकसान हुआ हो, तो पीड़ित को तत्काल राहत दी जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बुन्देलखंड के किसानों को हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है और इसमें कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। गौरतलब है कि सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *