ISRO Recruitment 2018: इन पदों पर होगी नियुक्ति, अधिकतम सैलरी 39100 रुपये!

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) में 100 से ज्यादा पदों पर भर्ती होनी हैं। इनमें वैज्ञानिक और इंजीनियर पद शामिल हैं। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2018 है। चलिए विस्तार से जानते हैं इन नियुक्तियों के बारे में। लगभग 106 पदों पर भर्ती होनी है। चयनित उम्मीदवारों का पे-स्केल 15600-39100 रुपये होगा। इसके साथ ही 5400 रुपये का ग्रेड मिलेगा। नियुक्ति इस प्रकार होनी है: इलेक्ट्रॉनिक्स में 32 पद, मैकेनिकल में 45 पद और
कंप्यूटर विज्ञान में 29 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदकों के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है। जॉब लोकेशन बेंगलुरु होगी।

अब जानते हैं शैक्षणिक योग्यता के बारे में। BE/B.Tech उम्मीदवारों को इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उनके एग्रिगेट स्कोर्स न्यूनतम 65 फीसदी होने चाहिए। वहीं वे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं जो अपने BE/B.Tech के फाइनल इयर में हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के तहत होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। यह शुल्क आप SBI चालान के जरिए भर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको www.isro.gov.in पर विजिट करना होगा। ध्यान रहे आवेदन करने की अंतिम तिथि 20.02.2018 है। वहीं नियुक्ति से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी आप वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *