केरल के इस पादरी ने लगाए ऐसे ठुमके कि वायरल हुआ वीडियो

आमतौर पर चर्च के पादरियों को अनुशासित, शांत और उपदेशक की भूमिका में ही देखा जाता है लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसे पादरी का वीडियो वायरल हो रहा है जो अपने डांस से वहां मौजूद लोगों के अलावा वीडियो देखने वालों को भी आकर्षित कर रहा है। यह वीडियो केरल के किसी पादरी का है। वायरल वीडियो को फेसबुक पर अब तक साढ़े तीव लाख लोग देख चुके हैं। वीडियो में मलयालम गाने पर पादरी के अलावा कई लोग मंच पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। पादरी फुल ड्रेस में हैं बावजूद इसके वो डांस करने में असहज महसूस नहीं कर रहे। वो मंच पर बीच में हैं जबकि उनके दोनों तरफ कुछ बच्चे और युवा हैं। मंच की सजावट से लगता है कि यह किसी कस्बाई इलाके की वीडियो है। इस वीडियो को वैरायटी मीडिया ने फेसबुक पर अपलोड किया है। वीडियो तीन मिनट सात सेकेंड का है और इसे अब तक सात हजार से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है।

 

അച്ചന്റെ ഈ കിടു ഡാൻസ് പെർഫോമൻസിനു മുന്നിൽ നമിക്കുന്നു ? LIKE PAGE Variety Media ?

Posted by Variety Media on Thursday, February 15, 2018

पिछले साल भी सोशल मीडिया पर केरल के एक चर्च के पादरी फादर मेरटॉन डी सिलवा के डांस का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में फादर ने चर्च के बाहर ही डांस किया था। यह वीडियो मात्र 58 सेकेंड का था। इसे फेसबुक पर साइन एंटोनी नाम के यूजर ने अपलोड किया था। चर्च के फादर मेरटॉन डी सिलवा ने एक अंग्रेजी गाने पर डांस किया था। मेरटॉन भी इसी चर्च में अपनी सेवाएं देते हैं, जिसके सामने उन्होंने डांस किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *