GPSC Recruitment 2017: गुजरात पुलिस इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती, ये है एप्लाई करने की लास्ट डेट

पुलिस में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों को गुजरात पुलिस सुनहरा मौका देने जा रही है। गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन (GPSC) पुलिस विभाग में 115 पुलिस इंस्पेक्टर (अनआर्म्ड), क्लास-II पदों के लिए भर्ती करने जा रहा है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर, 2017 है। आपको बताते हैं इस नौकरी के लिए आवेदन करने से जुड़ी सभी जरूरी बातें। पुलिस इंस्पेक्टर (अनआर्म्ड) के 115 पदों के लिए भर्ती होनी है। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद सिलेक्ट हुए उम्मीदवार प्रतिमाह 44900 से 142400 रुपये तक कमा सकेंगे। अब आपको बताते हैं कौन इस पद के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदक की उम्र 20 से 35 साल के बीच में होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदक मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और मेन रिटन एग्जाम के जरिए होगा।

आवेदन करने के लिए आपको एप्लीकेशन फीस भी भरनी होगी। जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये की एप्लीकेशन फीस जमा करानी होगी। यह फीस वह नेट बैंकिंग, चालान या फिर डेबिट/क्रेडिट कार्ड के जरिए कर सकते हैं। नौकरी के इच्छुक आवेदक वेबसाइट gpsc-ojas.guj.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख और समय 15 सितंबर, 2017 दोपहर 1 बजे तक का है। ध्यान रहे मेन एग्जाम के लिए क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवारों को अपनी शैक्षणिक योग्यता से सबंधित दस्तावेज, मेन एग्जाम की एप्लीकेशन के समय जमा कराने होंगे। जो उम्मीदवार, ग्रेजुएशन पास होने के अपने दस्तावेज नहीं जमा करा पाएंगे, वह मेन एग्जाम नहीं दे पाएंगे। इसके अलावा उम्मीदवार को बेसिक कम्प्यूटर जानकारी होनी चाहिए। हमारी सलाह है कि आवेदन करने से पहले आप भर्ती के लिए जारी एडवर्टिज्मेंट को सही से पढ़ लें। ऐड पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। सीधे आवेदन करने के लिएयहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *