बीजेपी पर ही बरसे योगी सरकार के मंत्री, कहा- भीख नहीं मांग रहे हैं

वाराणसी में यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री और भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी को खूब खरी-खोटी सुनाई। सीट शेयरिंग मुद्दे पर उन्होंने बीजेपी पर अपना गुस्सा उतारा। उन्होंने कहा कि वह बीजेपी से सीटों की भीख नहीं मांग रहे हैं। राजभर ने कहा कि वह भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, बीजेपी और अपना दल से उनका समझौता है, वह एनडीए में शामिल हैं और इसी हक से सीट मांग रहे हैं। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हमारी लोकसभा चुनाव में 5 सीटों की डिमांड है। उन्होंने कहा कि जो सीटें उन्हें मिलेगी, उस पर चुनाव कौन लड़ेगा यह वो और उनकी पार्टी तय करेगी, बीजेपी नहीं। ओमप्रकाश राजभर ने संकेत दिया कि जो लोग पार्टी के लिए मेहनत कर रहे हैं उन्हें ही चुनाव लड़ने को मिलेगा, चाहे वह उनका बेटा ही क्यों ना हो। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश राज्य के बंटवारे के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अलग पूर्वांचल राज्य की मांग करती है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि काफी सालों से यह इलाका पिछड़ा हुआ है, और इस क्षेत्र के समुचित विकास के लिए अलग पूर्वांचल राज्य बनना जरूरी है। चुनाव से पहले सपा और बसपा के एक साथ आने की खबरों पर उन्होंने कहा कि ये दोनों दगे हुए कारतूस हैं और इनसे कुछ नहीं हो सकता है। बसपा नेता कांशीराम के समय अपनी राजनीति की शुरूआत करने वाले राजभर कई बार विवादित बयान दे चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *