बीजेपी सांसद पर आरोप- मुस्लिम शख्स की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश, कई धाराओं में केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के बांसगांव से बीजेपी सांसद कमलेश पासवान पर मुस्लिम शख्स को डरा-धमकाकर जमीन हड़पने का आरोप लगा है। इस मामले में उनके खिलाफ कई धाराओं में केस भी दर्ज किया गया है। आरोप है कि पासवान ने अपने कुछ साथियों की मदद से मुस्लिम शख्स की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की और इस दौरान उन्होंने उस शख्स की पिटाई भी की। पुलिस ने पासवान समेत उनके करीब 30 से ज्यादा साथियों के खिलाफ जमीन पर कब्जा करने का मामला दर्ज किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस जमीन को बीजेपी सांसद ने हड़पने की कोशिश की है, वह विवादित है। जमीन के मामले को लेकर साल 2008 से केस चल रहा है। पुलिस ने पासवान के खिलाफ रविवार रात को केस दर्ज किया है। बता दें कि बांसगांव का इलाका यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर के तहत आता है। स्थानीय लोग पुलिस के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं कि मामला बीजेपी नेता के खिलाफ था, लेकिन फिर भी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

इस मामले में बीजेपी सांसद के साथ जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, उसमें बलदेव प्लाजा के मालिक सतीश नांगलिया का भी नाम शामिल है। हालांकि, अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीड़िता का नाम बनकटीचक निवासी मोहम्मद असद उल्लाह वारसी बताया जा रहा है। वारसी ने ही बीजेपी सांसद के खिलाफ राजघाट थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने शिकायत की थी कि कमलेश के साथियों ने जमीन के किनारे पर लगी बाउंड्री वॉल को गिराकर उसे हथियाने की कोशिश की थी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 120 बी, 147, 148, 149, 323, 427, 504 और 506 के तहत पासवान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि यह मामला काफी गंभीर है, इसलिए इसकी जांच करके कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पिछले दो हफ्तों में यह इस तरह का दूसरा मामला है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ भी पटना में जमीन पर अवैध कब्जा करने का एक मामला दर्ज किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *