यूपी: शराब से भरा ट्रक पलटा, चादरों में लपेटकर लूट ले गए लोग
यूपी के बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे के पास निवाड़ा-नैथला मोड़ पर शराब लदी ट्रक पलट गई। यह देखकर आसपास के गांवों के लोगों में शराब लूटने की होड़ मच गई। गाड़ी में हरियाणा मार्का देसी और अंग्रेजी शराब लदी थी। आबकारी पुलिस ने शराब और गाड़ी को कब्जे में ले लिया। पुलिस शराब की तस्करी करने वालों का पता लगाने में जुटी है। आबकारी विभाग ने कहा ट्रक में लदी 80 पेटियों में से मौके से सिर्फ 18 ही बरामद हुई। यह घटना रविवार(18 फरवरी) को सुबह चार बजे के करीब हुई। कोहरे के कारण ट्रक पलटने की बात सामने आ रही है। इस घटना से पता चलता है कि बागपत में किस कदर अवैध शराब की तस्करी हो रही है।
उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सीमा पर निवाड़ा पुलिस चौकी पड़ती है। यहां से डेढ़ किलोमीटर दूर नैथला गांव के पास शराब की पेटियों से लदा ट्रक पलटा। तस्कर गाड़ी छोड़कर भाग निकले। गांववालों को पता चला कि ट्रक में शराब है तो वे लूटने के लिए टूट पड़े। चादरों में भर-भरकर गांववालों ने शराब की ढुलाई की।ग्रामीण वहा बिखरी पेटियों से शराब की काफी बोतलें लूट ले गये। उधर सूचना पाकर पहुंची पुलिस तो गांववाले भागने लगे। बच्चे-बूढ़े और जवान सभी शराब की लूट में शामिल थे। पुलिस ने ग्रामीणों की तलाशी शुरू की तो कुछ शीशियां बरामद हुई।गाड़ी में लगभग 80 पेटी शराब लदी थी मगर पुलिस के हाथ सिर्फ 18 पेटियां लगीं। आबकारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार गुप्ता ने कोतवाली में अज्ञात तस्करों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि गाड़ी से हरियाणा मार्का की 17 पेटी अंग्रेजी शराब, 76 पव्वे देसी शराब बरामद हुई है। जो ग्रामीण शराब ले गए हैं, उनकी पहचान कर वापस करने को कहा जा रहा है।