पीएनबी घोटाले के सवाल पर बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी पर दिया आपत्तिजनक बयान
उत्तर प्रदेश के बाहुबली भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए आपत्तिजनक बातें कह बैठे। कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पीएनबी घोटाले में राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी पर सवाल उठाने को लेकर कहा है कि कुत्ते भौंकते रहते हैं और हाथी अपनी मस्त चाल में चलता रहता है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री अपना काम कर रहे हैं जिसे जो कहना है कहता रहे। दरअसल बीजेपी सांसद अपने लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे थे। वहीं पर मीडिया ने उनसे पीएनबी में हुए महाघोटाले को लेकर सवाल पूछा। एक पत्रकार ने बृजभूषण शरण सिंह से कहा कि राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बच्चे एग्जाम कैसे पास कर रहे हैं, इस पर मोदी जी ने दो घंटे बोला, लेकिन बैंक घोटाले पर दो मिनट भी नहीं बोला। पत्रकार के सवाल पर बृजभूषण शरण सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि सबसे पहली बात तो ये है कि राहुल गांधी को पीएनबी घोटाले पर बोलने का अधिकार ही नहीं बनता है क्योंकि यह घोटाला उनके समय में शुरू हुआ था।
बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी के दीदी जीजाजी और मां पर भी निशाना साध डाला। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि, ‘ये घोटाला कांग्रेस शासन के दौरान का है। अभी तो सरकार ने शिकंजा कसना शुरू किया है, तो बैंक घोटाला पकड़ा जा रहा है। अभी उनके बहनोई का घोटाला पकड़ा जाएगा, अभी उनके बहनोई भी आएंगे, उनकी बहन भी आ सकती हैं और हो सकता कि उनकी मां को भी आना पड़े।’